Columbus

Automobile Sales: जुलाई में ऑटो इंडस्ट्री में आई हलचल, जानिए कौन सी कंपनी रही टॉप पर

Automobile Sales: जुलाई में ऑटो इंडस्ट्री में आई हलचल, जानिए कौन सी कंपनी रही टॉप पर

जुलाई 2025 का महीना महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए बेहद शानदार रहा है। कंपनी ने इस महीने जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है। महिंद्रा की कुल बिक्री जुलाई में 26 प्रतिशत बढ़कर 83,691 यूनिट पहुंच गई, जो पिछले साल जुलाई 2024 में 66,444 यूनिट थी। SUV सेगमेंट में भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस जुलाई में महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 49,871 SUV बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 41,623 था। इसका मतलब है कि SUV की बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

एमजी मोटर की तेजी से बढ़ी सेल्स

JSW MG Motor India ने भी जुलाई में शानदार परफॉर्मेंस दिखाया है। कंपनी की बिक्री में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। जुलाई 2025 में MG ने 6,678 गाड़ियां बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 4,575 यूनिट का था। MG की यह ग्रोथ खासतौर पर अपने इलेक्ट्रिक और प्रीमियम SUV सेगमेंट के कारण मानी जा रही है।

मारुति सुजुकी ने संभाली पकड़

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी जुलाई 2025 में ग्रोथ दिखाई है, हालांकि ये ग्रोथ बाकी कंपनियों के मुकाबले कम रही। कंपनी की बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 1,80,526 यूनिट रही। जुलाई 2024 में कंपनी ने 1,75,041 गाड़ियां बेची थीं।

हालांकि मारुति की छोटी कारों की बिक्री में गिरावट देखी गई है। ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री घटकर 6,822 यूनिट रह गई, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 9,960 यूनिट का था। वहीं, कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट जिसमें बलेनो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी गाड़ियां आती हैं, उसकी बिक्री 58,682 यूनिट से बढ़कर 65,667 यूनिट पहुंच गई है।

टोयोटा ने भी दिखाया दम

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी जुलाई में बिक्री के मोर्चे पर अच्छी पकड़ बनाई रखी। कंपनी ने इस बार 3 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है। जुलाई 2025 में टोयोटा की बिक्री 32,575 यूनिट रही, जबकि जुलाई 2024 में यह 31,656 यूनिट थी। कंपनी की इनोवा, फॉर्चूनर और हाइलक्स जैसी बड़ी गाड़ियों की मजबूत पकड़ ने इसे ग्रोथ दिलाई है।

टाटा मोटर्स के लिए जुलाई 2025 कुछ खास नहीं रहा। कंपनी की कुल बिक्री 4 प्रतिशत घटकर 69,131 यूनिट रह गई, जबकि पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 71,996 यूनिट था।

घरेलू बाजार की बात करें तो यहां पर गिरावट और ज्यादा रही। घरेलू बिक्री इस बार 12 प्रतिशत कम होकर 39,521 यूनिट रही, जबकि जुलाई 2024 में यह 44,725 यूनिट थी। टाटा की पैसेंजर कार सेल्स में भी 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जुलाई 2025 में कंपनी ने 40,175 गाड़ियां बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 44,954 यूनिट बिकी थीं।

किआ इंडिया की बढ़ी डिमांड

हुंडई की सब्सिडियरी कंपनी Kia India ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया है। जुलाई 2025 में कंपनी की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 22,135 यूनिट हो गई। पिछले साल जुलाई में किआ ने 20,507 गाड़ियां बेची थीं।

Seltos, Sonet और Carens जैसे मॉडल्स की मजबूत डिमांड के चलते किआ ने अपनी ग्रोथ बनाए रखी है। साथ ही कंपनी की रणनीति में लगातार नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी पर फोकस करना ग्राहकों को लुभा रहा है।

हुंडई की भी घटी कुल बिक्री

कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में भी इस जुलाई में गिरावट देखने को मिली। कंपनी की कुल बिक्री 7 प्रतिशत घटकर 60,073 यूनिट पर आ गई। जुलाई 2024 में कंपनी ने 64,563 गाड़ियां बेची थीं।

हुंडई की SUV और सिडान दोनों सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बढ़ने के चलते यह गिरावट देखी जा रही है। साथ ही कुछ पुराने मॉडल की बिक्री में भी सुस्ती आई है, जिससे कंपनी के कुल आंकड़ों पर असर पड़ा है।

ग्राहकों का झुकाव SUV की तरफ

जुलाई के ऑटो सेल्स डेटा से यह साफ हो गया है कि भारत में SUV सेगमेंट तेजी से ग्रो कर रहा है। महिंद्रा, मारुति और किआ जैसी कंपनियों की SUV गाड़ियों की डिमांड लगातार बनी हुई है। खासकर मिड-साइज SUV और कॉम्पैक्ट SUV की बिक्री ने बाजार को खींचा है।

अब ऑटो सेक्टर में कम्पटीशन और भी ज्यादा बढ़ गया है। एक तरफ जहां MG और किआ जैसी नई कंपनियां तेजी से ग्रो कर रही हैं, वहीं पारंपरिक कंपनियों को अपने मॉडल्स को अपडेट करने और ग्राहकों की बदलती पसंद के मुताबिक रणनीति अपनाने की जरूरत महसूस हो रही है।

फेस्टिव सीजन पर टिकी कंपनियों की नजर

जुलाई के आंकड़ों के बाद अब सभी कंपनियों की नजर आने वाले फेस्टिव सीजन पर है। दिवाली और दशहरा जैसे बड़े त्योहारी मौकों पर भारत में वाहन खरीद की परंपरा रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में बिक्री में और इजाफा देखने को मिलेगा।

Leave a comment