अयोध्या में राम नाम की नगरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक वकील साहब पर खुलेआम गोलियां चल गईं! जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं – कानून के रक्षक पर ही हमला कर दिया गया... और वो भी सरेआम!
लोकेशन: रामघाट
टारगेट: अधिवक्ता आलोक सिंह
हमला: गोलीबारी
इलाज: लखनऊ के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है
और अब गिरफ्तारी की बात करें तो...
पुलिस ने जैसे ही एक्शन मोड ऑन किया, वैसे ही गिरफ़्तार हो गए:
मोहित पांडेय – मुख्य किरदार
धर्मवीर – मोहित के सगे भाई
सूरज निषाद – साथ निभाया
अताउल्ला – नाम ऐसा कि ट्विटर पर ट्रेंडिंग में आ जाए!
पिछली कहानी:
दरअसल, कुछ महीने पहले मोहित और धर्मवीर ने खुद वकील साहब के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। फिर
आलोक सिंह ने भी पलटवार करते हुए मुकदमा ठोंक दिया।
मतलब – ये कोई अचानक वाली कहानी नहीं थी। पुराना हिसाब-किताब था जो ‘बुलेट फॉर्म’ में सेटल करने की
कोशिश की गई।
एक्स्ट्रा मसाला:
हमले के बाद लोगों ने मोहित को पकड़कर कूट भी दिया! मतलब ‘जबरदस्ती का विलेन’ बनते ही पब्लिक ने
लाइव न्याय दे दिया।
पुलिस कहती है:
बाकी आरोपी – धीरज, सूरज निषाद और अनूप गुप्ता – भी निगरानी में हैं। सब से पूछताछ चल रही है।