Columbus

Bigg Boss 19: तीसरे हफ्ते में 4 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, वीकेंड वॉर में आएगा बड़ा ट्विस्ट

Bigg Boss 19: तीसरे हफ्ते में 4 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, वीकेंड वॉर में आएगा बड़ा ट्विस्ट

बिग बॉस 19 का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और इस बार घर में सस्पेंस और ट्विस्ट की भरमार है। अभी तक कोई भी कंटेस्टेंट एलिमिनेट नहीं हुआ है, लेकिन इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। 

Bigg Boss 19 Nomination: बिग बॉस सीजन 19 अब अपने तीसरे हफ्ते में पहुँच चुका है और जल्द ही टीवी व OTT पर ऑनएयर होकर एक महीना पूरा करने वाला है। शुरुआत से ही कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच घर के अंदर जमकर विवाद देखने को मिल रहा है, जिससे सलमान खान तक परेशान हो गए हैं। हाल ही में नॉमिनेशन टास्क के दौरान काफी हंगामा हुआ। 

इस टास्क में कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल से कह दिया कि तुम्हारी माँ ने तुम्हें कुछ नहीं सिखाया, जिससे माहौल और गरमा गया। नॉमिनेशन टास्क तो खत्म हो गया, लेकिन घर का तनाव अभी भी बरकरार है।

तीसरे हफ्ते का नॉमिनेशन ड्रामा

बिग बॉस के तीसरे हफ्ते में नॉमिनेशन टास्क काफी रोचक और चुनौतीपूर्ण रहा। इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को जोड़ी बनाकर टास्क करना था। लड़कियों को आईने के सामने मेकअप रूम में 19 मिनट तक काउंटिंग करनी थी। लड़कों को स्कूटर पर बैठकर काउंटिंग करनी थी। घरवालों को यह भी मौका मिला कि वे जोड़ी की परफॉर्मेंस को डिस्टर्ब कर सकते थे।

इस टास्क के दौरान अभिषेक अकेले बैठकर आवेज और नगमा मिराजकर की काउंटिंग कर रहे थे। इसका परिणाम यह हुआ कि दोनों सीधे नॉमिनेशन में चले गए। वहीं, जो अपनी काउंटिंग पूरी नहीं कर पाए, वे थे मृदुल और नटालिया। इस तरह इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स हैं:

  • आवेज
  • मृदुल
  • नगमा
  • नटालिया

घर में बढ़ती लड़ाई और तनाव

तीसरे हफ्ते में घर के रिश्ते और गठबंधन बदलते हुए दिख रहे हैं। तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद अब खुलकर दुश्मन बन चुकी हैं, जिसका असर घर के माहौल पर भी पड़ा है। अमाल और बसीर की दोस्ती में दरार नजर आ रही है। आवेज, अभिषेक की हरकत से नाराज दिख रही हैं। पहले ही हफ्ते में घरवालों ने तीन ग्रुप्स बना लिए थे। अब तीसरे हफ्ते में ये ग्रुप्स कई बार टकराव और झगड़ों का सामना कर रहे हैं।

बिग बॉस 19 में अब तक किसी भी कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन नहीं हुआ, लेकिन इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन का इंतजार है। इस वीकेंड दो कंटेस्टेंट घर से बाहर हो सकते हैं। यह ट्विस्ट घरवालों के लिए सस्पेंस और ड्रामा बढ़ाने वाला है। सलमान खान की वैलिडिटी और नॉमिनेशन टास्क की समीक्षा के बाद ही यह तय होगा कि कौन-कौन घर से बाहर होंगे।

Leave a comment