बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। चिराग पासवान ने ऐलान किया कि नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद के उम्मीदवार होंगे।
Bihar Politics: बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। महागठबंधन (Mahagathbandhan) पहले ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद का चेहरा घोषित कर चुका है, जबकि एनडीए (NDA) ने अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी। लेकिन अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
चिराग पासवान ने किया CM फेस का ऐलान
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई भ्रम नहीं है। उन्होंने कहा, “आखिर एक ही घोषणा कितनी बार की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं।” चिराग ने यह भी जोड़ा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि चुनाव के बाद विधायक दल ही मुख्यमंत्री का चयन करेगा, और यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए का नेतृत्व पूरी तरह नीतीश कुमार के हाथों में है और सभी दलों के बीच समन्वय बना हुआ है। चिराग ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि मेरी पार्टी से जितने भी विधायक जीतकर आएंगे, वे सभी नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री चुनेंगे।”
महागठबंधन पर चिराग का पलटवार

चिराग पासवान ने महागठबंधन पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की प्रक्रिया “लोकतांत्रिक नहीं बल्कि दबाव में लिया गया निर्णय” थी। उन्होंने कहा, “सबने देखा कि किस तरह धमकाकर और डरा-धमकाकर तेजस्वी यादव का नाम घोषित कराया गया। यह बिहार की जनता भी देख रही है और समझ रही है कि असली जनसमर्थन किसके पास है।”
मुकेश सहनी पर भी चिराग का तंज
चिराग पासवान ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी पर भी तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि “कितनी सिफारिश और विनती के बाद मुकेश सहनी ने खुद को डिप्टी सीएम फेस घोषित कराया, यह किसी से छिपा नहीं है। उनका समाज सब देख रहा है और जल्द ही इसका जवाब भी देगा।”
एनडीए में एकजुटता का संदेश
चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और सभी घटक दल एक ही दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में विकास की निरंतरता बनी रहेगी। “हम सबका लक्ष्य एक है — बिहार को विकसित राज्य बनाना। एनडीए का हर कार्यकर्ता इसी लक्ष्य के लिए काम कर रहा है।”













