Columbus

Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर बोले – ‘हवा का रुख बदल गया है, 14 नवंबर को लिखा जाएगा नया अध्याय'

Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर बोले – ‘हवा का रुख बदल गया है, 14 नवंबर को लिखा जाएगा नया अध्याय'

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दल अपने-अपने तरीके से जनता तक पहुंचने में जुटा है। इसी बीच, जनसुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) भी पूरे जोश के साथ प्रचार में उतर चुके हैं। उन्होंने दावा किया है कि 14 नवंबर को जब नतीजे आएंगे, तब देश की राजनीति का एक नया अध्याय लिखा जाएगा।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राज्य का सियासी माहौल गर्माता जा रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और उनके नेता जोर-शोर से प्रचार में जुट गए हैं। इसी क्रम में जनसुराज आंदोलन के संस्थापक प्रशांत किशोर भी मैदान में उतर चुके हैं। वे सीतामढ़ी जिले के कई प्रखंडों में रोड शो कर अपने प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन मांग रहे हैं।

प्रशांत किशोर लगातार जनता के बीच जाकर संवाद स्थापित कर रहे हैं और जनसुराज के विजन को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके प्रयासों और मेहनत को वोटर कितनी अहमियत देते हैं और उनके उम्मीदवारों को कितना समर्थन मिलता है।

जनसुराज की पदयात्रा से जनसमर्थन जुटाने में लगे प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर इन दिनों सीतामढ़ी जिले के विभिन्न प्रखंडों में जनसुराज के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कर रहे हैं। हर सभा और जनसम्पर्क कार्यक्रम में भीड़ उमड़ रही है। उनका कहना है कि यह भीड़ किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि “बदलाव की चाहत रखने वाले बिहारवासियों की आवाज़ है। PK ने कहा,

'यह जो भीड़ दिख रही है, यह किसी एक पार्टी की नहीं, बल्कि बिहार की नई सोच की भीड़ है। लोग अब ठान चुके हैं कि बिहार को बदले बिना चैन नहीं लेंगे।'

उन्होंने जनता से संवाद करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव पारंपरिक राजनीति से अलग है। यह सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, “सोच और व्यवस्था के परिवर्तन का चुनाव” है।

बाहर से लौटे मजदूर वोटर बने उम्मीद की नई किरण

प्रशांत किशोर को विशेष भरोसा उन मजदूरों और प्रवासी बिहारियों पर है जो छठ महापर्व के अवसर पर अपने गांव लौटे हैं। उन्होंने कहा कि इन मजदूरों के मन में अब एक ही सवाल है — “कब तक बाहर जाकर मजदूरी करेंगे? PK ने कहा, जो बिहारी दिल्ली, पंजाब, मुंबई में काम कर रहे थे, वे अब यहीं रहना चाहते हैं। वे अपने घर में ही रोजगार चाहते हैं। मैं उन्हें यकीन दिलाता हूं कि अब वो दिन दूर नहीं जब बिहार का नौजवान अपने गांव में ही सम्मानजनक रोजगार पाएगा।

रुन्नीसैदपुर प्रखंड में एक रोड शो के दौरान उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, मैं रास्ते में एक बड़ी पार्टी का कैंप देखकर रुका। वहां पांच लोग भी नहीं थे, लेकिन यहां हजारों की भीड़ है। इससे साफ है कि हवा का रुख अब बदल चुका है।

‘14 नवंबर को बिहार की जनता लिखेगी नई कहानी’

प्रशांत किशोर ने कहा कि 14 नवंबर का दिन बिहार के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। 14 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजे जो आएंगे, वे सिर्फ बिहार नहीं, बल्कि देश की राजनीति को नया रास्ता दिखाएंगे। जिस बिहारी को बाहर लोग कम आंकते हैं, उसी बिहारी की राजनीति पूरे देश में चर्चा का विषय बनेगी।

उन्होंने कहा कि “बिहार की जनता अब अपनी सरकार चुनने जा रही है  ऐसी सरकार, जो भ्रष्टाचार से मुक्त हो, नौजवानों को रोजगार दे, और विकास को गांव-गांव तक पहुंचाए। प्रशांत किशोर की सभाओं में जब उन्होंने पूछा  “क्या बिहार में बदलाव चाहिए?”  तो भीड़ ने ज़ोरदार आवाज़ में “हाँ” कहा। इस प्रतिक्रिया को देखकर PK ने मुस्कुराते हुए कहा, अब मुझे किसी सर्वे या आंकड़े की ज़रूरत नहीं। जनता ने साफ कर दिया है कि बिहार में बदलाव तय है।”

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को सत्ता से हटाने की मांग जनता के मन में गहराई तक बैठ चुकी है। लोग अब यह तय कर चुके हैं कि जिनके राज में बिहार पिछड़ा रहा, उन्हें अब आराम करने का वक्त आ गया है।

 

Leave a comment