Pune

Box Office: 'मेट्रो...इन दिनों' ने पहले दिन कमाए 3.35 करोड़, जानें फिल्म की खास बातें

Box Office: 'मेट्रो...इन दिनों' ने पहले दिन कमाए 3.35 करोड़, जानें फिल्म की खास बातें

फिल्म ने पहले दिन ₹3.35 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। आधुनिक रिश्तों पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन इसकी कास्ट और म्यूजिक को खासा पसंद किया गया।

Bollywood: बॉलीवुड निर्देशक अनुराग बसु की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेट्रो...इन दिनों’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री कर ली है। यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई कर गई। सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर और अली फजल जैसे दमदार कलाकारों की मौजूदगी वाली इस फिल्म ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

सीक्वल नहीं, एक नई सोच के साथ लौटी ‘मेट्रो’

‘मेट्रो...इन दिनों’ को 2007 में आई ‘लाइफ इन ए... मेट्रो’ का आध्यात्मिक सीक्वल कहा जा रहा है, लेकिन इसका कथानक और प्रस्तुति पूरी तरह नए जमाने के अनुसार ढाली गई है। अनुराग बसु ने इस बार मेट्रो सिटी के नए रिश्तों, डिजिटल युग के रोमांस और बदलते सामाजिक मूल्य पर फोकस किया है।

पिछली फिल्म जहां शहरी जीवन की जद्दोजहद और रिश्तों की पेचीदगियों पर केंद्रित थी, वहीं ‘मेट्रो...इन दिनों’ में आज के दौर की जेनरेशन Z और मिलेनियल्स की मानसिकता, उनके रिश्तों की परिभाषा और अकेलेपन की पड़ताल की गई है।

बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मेट्रो...इन दिनों’ ने अपने पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह कलेक्शन भले ही बहुत विशाल न लगे, लेकिन जब इसे 2007 की ‘लाइफ इन ए... मेट्रो’ से तुलना की जाती है, जिसने अपने पहले दिन मात्र 80 लाख रुपये की कमाई की थी, तो यह एक बड़ी छलांग है।

विशेषज्ञों का मानना है कि वीकेंड पर इसकी कमाई में और तेजी आएगी, खासकर युवा दर्शकों के बीच इसकी कहानी और म्यूजिक को लेकर अच्छी चर्चा हो रही है।

संगीत बना यूथ की पसंद

फिल्म का संगीत प्रीतम ने तैयार किया है, जो कि इस बार भी कहानी की आत्मा बनकर उभरा है। ‘तन्हा शहर’, ‘रूबरू दिल’ और ‘खोए पलों की आवाज’ जैसे गाने पहले ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहे हैं। फिल्म के गाने आज के युवाओं की भावनाओं को बहुत ही सटीक ढंग से बयां करते हैं।

ऑक्यूपेंसी और शहरों की रिपोर्ट

हिंदी (2डी) वर्जन में फिल्म की ऑक्यूपेंसी राष्ट्रीय स्तर पर औसतन 12.72% रही। सुबह के शो में जहां 8.64% की ऑक्यूपेंसी रही, वहीं शाम तक यह आंकड़ा बढ़कर 17.99% हो गया। दक्षिण भारत में चेन्नई में 41% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जो अपने आप में शानदार है। बेंगलुरु (28.33%) और कोलकाता (18.33%) जैसे शहरों में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

क्या बनेगी नई कल्ट फिल्म?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ‘मेट्रो…इन दिनों’ भी अपने पूर्ववर्ती की तरह एक कल्ट क्लासिक बन पाएगी? शुरुआती कलेक्शन और दर्शकों की प्रतिक्रियाएं तो सकारात्मक संकेत दे रही हैं। यदि वीकेंड पर यह फिल्म ₹10 करोड़ से ऊपर निकलती है, तो इसे एक मजबूत शुरुआत कहा जा सकता है। फिल्म को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है, और अगर सोशल मीडिया पर इसकी चर्चाओं को देखें, तो इसकी लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती दिख रही है।

Leave a comment