Pune

Closing bell: हफ्ते के आखिरी दिन भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 465 अंक टूटा, निफ्टी भी लुढ़का

Closing bell: हफ्ते के आखिरी दिन भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 465 अंक टूटा, निफ्टी भी लुढ़का

31 अक्टूबर को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 465.75 अंक टूटकर 83,938.71 पर और निफ्टी 155.75 अंक गिरकर 25,722.10 पर बंद हुआ। एनएसई पर 3,178 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,844 गिरे। भारत इलेक्ट्रिक, आयशर मोटर्स टॉप गेनर रहे, जबकि सिप्ला और एनटीपीसी लूजर रहे।

Stock Market Closing: 31 अक्टूबर 2025 को हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग डे पर भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव हावी रहा। सेंसेक्स 0.55% यानी 465.75 अंक गिरकर 83,938.71 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.60% यानी 155.75 अंक टूटकर 25,722.10 पर आ गया। एनएसई पर कुल 3,178 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,220 में तेजी और 1,844 में गिरावट देखी गई। आज भारत इलेक्ट्रिक, आयशर मोटर्स और लार्सन टॉप गेनर रहे, जबकि सिप्ला, एनटीपीसी और ग्रासिम जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 0.55 प्रतिशत यानी 465.75 अंक की गिरावट के साथ 83,938.71 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.60 प्रतिशत यानी 155.75 अंक गिरकर 25,722.10 अंकों के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में गिरावट का प्रमुख कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली, ग्लोबल मार्केट्स से कमजोर संकेत और कुछ सेक्टरों में प्रॉफिट बुकिंग रही।

NSE पर कितने शेयरों में हुई ट्रेडिंग

आज एनएसई पर कुल 3,178 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,220 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,844 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। 114 शेयर ऐसे भी रहे जिनके भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव रहा और कई स्टॉक्स में 1 से 3 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली।

टॉप गेनर शेयरों में दिखी मजबूती

आज कुछ चुनिंदा शेयरों ने बाजार की गिरावट के बीच मजबूती दिखाई। इनमें सबसे आगे रहा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) का शेयर, जो 16.20 रुपये की तेजी के साथ 426.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। सरकारी रक्षा कंपनी के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी रही।

  • आयशर मोटर्स का शेयर भी आज 118 रुपये चढ़कर 7,007 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के तिमाही नतीजों से पहले ऑटो सेक्टर में खरीदारी देखी गई।
  • श्रीराम फाइनेंस के शेयर में भी तेजी रही और यह 10.65 रुपये की बढ़त के साथ 748.90 रुपये पर बंद हुआ। फाइनेंशियल सेक्टर के कुछ शेयरों में लास्ट ऑवर में अच्छी रिकवरी देखने को मिली।
  • लार्सन एंड टुब्रो (L&T) का शेयर 43.40 रुपये की बढ़त के साथ 4,030.90 रुपये पर बंद हुआ। इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोजेक्ट बिजनेस से जुड़ी कंपनियों में निवेशकों ने भरोसा दिखाया।
  • वहीं, टीसीएस (TCS) का शेयर 22.70 रुपये की बढ़त के साथ 3,058 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आईटी सेक्टर में शुरुआती गिरावट के बाद कुछ रिकवरी देखने को मिली।

टॉप लूजर शेयरों में दिखा दबाव

दूसरी ओर, कई बड़ी कंपनियों के शेयर आज भारी दबाव में रहे। इटरनल का शेयर 11.60 रुपये गिरकर 317.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस शेयर में लगातार दो दिन से बिकवाली जारी है।

  • मैक्स हेल्थकेयर का शेयर आज 30.70 रुपये की गिरावट के साथ 1,147.80 रुपये पर बंद हुआ। हेल्थकेयर सेक्टर में प्रॉफिट बुकिंग का असर दिखाई दिया।
  • सिप्ला का शेयर 38.80 रुपये गिरकर 1,501.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने के चलते निवेशकों ने इसमें बिकवाली की।
  • एनटीपीसी का शेयर 8.20 रुपये की गिरावट के साथ 336.95 रुपये पर बंद हुआ। बिजली क्षेत्र की कंपनियों में दबाव देखने को मिला।
  • वहीं, ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शेयर 58.70 रुपये गिरकर 2,891.70 रुपये पर बंद हुआ। सीमेंट और केमिकल बिजनेस से जुड़ी कंपनियों में आज कमजोरी रही।

सेक्टरवार प्रदर्शन

आज लगभग सभी प्रमुख सेक्टरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी आईटी, फार्मा, पावर और मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा कमजोर रहे। वहीं, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर ने बाजार को संभालने की कोशिश की लेकिन आखिरकार कमजोरी हावी रही। निफ्टी बैंक 0.30 प्रतिशत नीचे बंद हुआ जबकि निफ्टी आईटी करीब 1.10 प्रतिशत टूटा।

Leave a comment