Pune

Closing Bell: हफ्ते के चौथे दिन बाजार फिसला, डिफेंस और FMCG शेयरों पर भारी दबाव

Closing Bell: हफ्ते के चौथे दिन बाजार फिसला, डिफेंस और FMCG शेयरों पर भारी दबाव

Closing Bell: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बाजार सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी दबाव देखने को मिला।

गुरुवार को हफ्ते की वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार एक बार फिर दायरे में कारोबार करते हुए कमजोरी के साथ बंद हुआ। दिन की शुरुआत हरे निशान में हुई थी लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, बाजार पर दबाव बढ़ता गया और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में फिसल गए। खास बात यह रही कि डिफेंस, आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर पर सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव रहा।

सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव, मिडकैप-स्मॉलकैप भी गिरे

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई सेंसेक्स 346 अंक टूटकर 83,190 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 121 अंकों की गिरावट के साथ 25,355 के स्तर पर आ गया। बैंक निफ्टी की बात करें तो यह इंडेक्स 258 अंक गिरकर 56,956 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 180 अंक लुढ़ककर 59,160 पर बंद हुआ।

स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी बनी रही, हालांकि दिन के निचले स्तरों से हल्का सुधार देखा गया।

सेक्टरों पर नजर: मेटल और रियल्टी रहे पॉजिटिव

बाजार के अलग-अलग सेक्टर्स की बात करें तो फार्मा, एफएमसीजी, डिफेंस और आईटी इंडेक्स दबाव में दिखे। दूसरी ओर मेटल और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में हल्की बढ़त दर्ज की गई, वहीं मेटल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ।

इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 में से 40 शेयर लाल निशान में बंद हुए। Bharti Airtel सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाला शेयर रहा। जून महीने के बीमा आंकड़ों के बाद HDFC Life का स्टॉक टूटा, जबकि Max Financial Services में हल्की बढ़त देखने को मिली।

आईटी सेक्टर के दिग्गज TCS और Tata Elxsi के नतीजों से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और इन शेयरों में बिकवाली देखी गई। Asian Paints 2 फीसदी गिरा, इसकी वजह Akzo Nobel India में 4.42 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की खबर रही।

IndusInd Bank और Maruti Suzuki निफ्टी के टॉप गेनर रहे, दोनों में लगभग 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

डिफेंस और सरकारी कंपनियों में मुनाफावसूली

डिफेंस शेयरों में आज मुनाफावसूली का माहौल रहा। Bharat Dynamics Limited का स्टॉक 5 फीसदी टूटा तो Solar Industries में भी 3 फीसदी की गिरावट रही। सरकारी कंपनी BSE में भी कमजोरी रही और यह करीब 2 फीसदी लुढ़का।

LIC के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार LIC में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कुछ हिस्सेदारी बेच सकती है, इस खबर के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की।

फार्मा और फिनटेक सेक्टर में भी गिरावट

ग्लेनमार्क को अमेरिका की यूएसएफडीए से मंजूरी मिलने के बावजूद इसका शेयर 5 फीसदी टूट गया। Paytm में लगातार कमजोरी बनी हुई है और आज भी इसमें 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जून तिमाही के नतीजों से पहले निवेशकों में अनिश्चितता बनी हुई है।

कुछ शेयरों ने दिखाया दम

PFC और REC में हल्की बढ़त देखने को मिली। Morgan Stanley की पॉजिटिव रिपोर्ट्स के बाद दोनों स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए। IREDA में सरकार से कैपिटल गेन्स बॉन्ड की मंजूरी की खबर के बाद स्टॉक में करीब 2 फीसदी की तेजी रही।

Prestige Estates का प्रदर्शन भी बेहतर रहा और इसमें करीब 3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

कम वॉल्यूम और सतर्कता ने बाजार को दबाव में रखा

बाजार में कम वॉल्यूम और एक्सपायरी के दिन की सतर्कता ने भी आज के सत्र को प्रभावित किया। निवेशकों ने बड़े सौदों से दूरी बनाई और छोटे ट्रेड्स में मुनाफावसूली पर फोकस रहा। इस वजह से शुरुआत में दिखी तेजी धीरे-धीरे कमजोर पड़ती गई।

Leave a comment