Columbus

Closing bell: शेयर बाजार में हल्की गिरावट, निफ्टी 24600 के नीचे बंद, जानें किन शेयरों में दिखा उतार-चढ़ाव

Closing bell: शेयर बाजार में हल्की गिरावट, निफ्टी 24600 के नीचे बंद, जानें किन शेयरों में दिखा उतार-चढ़ाव

सेंसेक्स 100 अंक लुढ़ककर 80,610 के पास बंद हुआ, जबकि निफ्टी 24,600 के नीचे 24,589.20 पर बंद हुआ। ऑटो और मेटल सेक्टर में हल्की तेजी रही, जबकि फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर में कमजोरी दिखी। मिडकैप गिरा, स्मॉलकैप में मामूली बढ़त रही।

6 अगस्त 2025, बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी लेकिन दिन के अंत तक बिकवाली का दबाव बढ़ने से सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 80,760.73 पर खुलने के बाद 100 अंक गिरकर करीब 80,610 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 24,652.65 से शुरू होकर 24,589.20 पर बंद हुआ। निवेशकों की नजर आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक और अमेरिका के ट्रम्प टैरिफ पर बनी रही, जिससे बाजार में अनिश्चितता देखी गई। सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो और मेटल इंडेक्स में मजबूती, जबकि फार्मा और एफएमसीजी में कमजोरी रही।

सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 24600 के नीचे

कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 100 अंक गिरकर 80,610 के आसपास बंद हुआ जबकि निफ्टी 24,600 के नीचे आ गया। निफ्टी में 0.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 24,589.20 पर बंद हुआ। निवेशकों में ट्रम्प टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की मीटिंग के नतीजों का इंतजार बना रहा।

किस सेक्टर में रही तेजी और कहां दिखी गिरावट

बाजार के सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो निफ्टी ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मेटल इंडेक्स में हल्की तेजी देखने को मिली। वहीं, फार्मा, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में दबाव देखा गया।

  • निफ्टी ऑटो में 0.37 प्रतिशत की बढ़त
  • निफ्टी मेटल में 0.09 प्रतिशत की हल्की मजबूती
  • निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.12 प्रतिशत की तेजी
  • निफ्टी फार्मा में 0.83 प्रतिशत की गिरावट
  • निफ्टी एफएमसीजी में 0.72 प्रतिशत की गिरावट
  • निफ्टी ऑयल एंड गैस सबसे बड़ी गिरावट के साथ 0.96 प्रतिशत फिसला

टॉप गेनर्स: किन कंपनियों ने किया निवेशकों को खुश

निफ्टी-50 के टॉप गेनर्स की बात करें तो कुछ दिग्गज कंपनियों में अच्छा मुनाफा देखने को मिला:

  • श्रीराम फाइनेंस: जोरदार खरीदारी के साथ शेयर ऊपर चढ़ा
  • भारती एयरटेल: अच्छी डील्स और ग्रोथ की उम्मीदों से निवेशकों ने भरोसा जताया
  • एशियन पेंट्स: मांग बढ़ने से शेयर में तेजी
  • मारुति सुजुकी: ऑटो सेल्स डेटा मजबूत रहने से बढ़त
  • ट्रेंट:  रिटेल सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ का संकेत

टॉप लूजर्स: इन शेयरों में दिखी गिरावट

कुछ बड़ी कंपनियों के शेयर आज दबाव में रहे। टेक सेक्टर और ऑयल कंपनियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा।

  • कोल इंडिया- कच्चे माल की लागत बढ़ने और सप्लाई चेन की दिक्कतों से शेयर फिसला
  • सिप्ला- फार्मा सेक्टर में प्रॉफिट बुकिंग का असर
  • टेक महिंद्रा- आईटी सेक्टर में कमजोर आउटलुक की वजह से गिरावट
  • टीसीएस- कमजोर ग्लोबल डिमांड से दबाव
  • हीरो मोटोकॉर्प- दोपहिया बिक्री में सुस्ती का असर

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स का हाल

व्यापक बाजार की बात करें तो मिडकैप शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि स्मॉलकैप शेयरों ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया।

  • निफ्टी मिडकैप 100 – 0.39 प्रतिशत नीचे बंद
  • निफ्टी स्मॉलकैप 100 – 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद

अनिल अंबानी की रिलायंस पावर में तेज उतार-चढ़ाव

रिलायंस पावर के शेयर में भारी गिरावट के बाद बुधवार को अपर सर्किट लगा। कंपनी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ के चलते निवेशकों में बेचैनी है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक करीब 31 प्रतिशत तक टूट चुका है। हालांकि बुधवार को स्टॉक में थोड़ी रिकवरी दिखी।

स्टील एक्सचेंज के स्टॉक में तेजी

इस्पात क्षेत्र की कंपनी स्टील एक्सचेंज इंडिया के शेयरों में लगातार तीसरे दिन उछाल देखने को मिला। बुधवार को यह स्टॉक 4.02 प्रतिशत चढ़कर 11.13 रुपये तक पहुंच गया। कंपनी के तिमाही नतीजे शानदार रहे और इसका मुनाफा सालाना आधार पर 292 प्रतिशत बढ़ा है।

पावर फाइनेंस और बजाज ऑटो के तिमाही नतीजे

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) ने जून तिमाही में 21 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹4,502 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड की घोषणा भी की है।

बजाज ऑटो ने भी पहली तिमाही में 5.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹2,095.98 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया। कंपनी की रेवेन्यू भी 5.5 प्रतिशत बढ़कर ₹12,584 करोड़ रही।

Leave a comment