Sambhv Steel Tubes ने शेयर बाजार में जोरदार एंट्री की है। कंपनी का शेयर 2 जुलाई को NSE पर ₹110 के स्तर पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस ₹82 से ₹28 यानी 34.15% अधिक है।
Sambhv Steel Tubes ने 2 जुलाई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में शानदार एंट्री की। कंपनी का शेयर NSE पर 110 रुपये और BSE पर 110.1 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। यह इसके इश्यू प्राइस 82 रुपये से करीब 34 प्रतिशत ज्यादा है। इस जबरदस्त लिस्टिंग ने निवेशकों को चौंका दिया, क्योंकि ग्रे मार्केट में भी इस तरह की तेज लिस्टिंग की उम्मीद नहीं थी।
लिस्टिंग के दिन उम्मीद से ऊपर पहुंचा
IPO के दौरान Sambhv Steel Tubes के शेयर ग्रे मार्केट में 96 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे। यानी इश्यू प्राइस से करीब 14 रुपये या लगभग 17 प्रतिशत का प्रीमियम मिल रहा था। लेकिन जैसे ही शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग हुई, यह उम्मीदों से भी ऊपर पहुंच गया।
IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
कंपनी का ₹540 करोड़ का पब्लिक इश्यू 27 जून को बंद हुआ था। इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹77 से ₹82 प्रति शेयर तय किया गया था। बाजार में इसे लेकर काफी सकारात्मक माहौल बना, जिसका असर सब्सक्रिप्शन पर भी दिखा।
IPO को कुल 1,40 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बिड्स मिलीं, जबकि ऑफर में सिर्फ 4.92 करोड़ शेयर उपलब्ध थे। इस तरह यह इश्यू कुल 28.46 गुना सब्सक्राइब हुआ।
इनवेस्टर्स की दिलचस्पी
- क्यूआईबी (Qualified Institutional Buyers) कैटेगरी में 62.32 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ।
- एनआईआई (Non-Institutional Investors) कैटेगरी में 31.82 गुना बिड मिली।
- रिटेल निवेशकों का हिस्सा भी 7.99 गुना भर गया।
यह आंकड़े दिखाते हैं कि निवेशकों का भरोसा कंपनी और इसके भविष्य को लेकर कितना मजबूत रहा।
फंड का इस्तेमाल कहां होगा
कंपनी ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में बताया है कि इश्यू से मिले कुल ₹540 करोड़ में से ₹390 करोड़ का उपयोग कंपनी कुछ कर्जों की समय से पहले अदायगी (prepayment) या तय कार्यक्रम के अनुसार भुगतान (scheduled repayment) में करेगी। बाकी बचे फंड को सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए रखा जाएगा।
कब हुआ अलॉटमेंट
Sambhv Steel Tubes के IPO का सब्सक्रिप्शन 27 जून को बंद हुआ और 28 जून को शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। लिस्टिंग 2 जुलाई को हुई, जिसमें निवेशकों को उम्मीद से ज्यादा रिटर्न मिला।
क्या करती है Sambhv Steel Tubes कंपनी
Sambhv Steel Tubes की स्थापना वर्ष 2017 में हुई थी। यह कंपनी Electric Resistance Welded (ERW) स्टील पाइप्स और स्ट्रक्चरल ट्यूब्स के निर्माण में सक्रिय है। इसका मुख्य मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सरोरा, छत्तीसगढ़ में स्थित है।
कंपनी भारत की उन गिनी-चुनी कंपनियों में से एक है जो नैरो विड्थ HR कॉइल्स का इस्तेमाल करके ERW स्टील ट्यूब्स तैयार करती है। इसके अलावा कंपनी स्टेनलेस स्टील कॉइल्स के कारोबार में भी काम करती है।
उद्योगों में हो रहा प्रोडक्ट का इस्तेमाल
कंपनी के बनाए गए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कई प्रमुख सेक्टर्स में होता है, जैसे:
- इंफ्रास्ट्रक्चर
- ऑटोमोबाइल
- एग्रीकल्चर
- एनर्जी
इससे कंपनी की विविधता और डिमांड का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
कैसी रही कंपनी की बिक्री
31 दिसंबर 2024 तक कंपनी की कुल वार्षिक बिक्री 1,98,956 मीट्रिक टन रही थी। यह आंकड़ा यह दर्शाता है कि कंपनी की उत्पादन क्षमता काफी मजबूत है और बाजार में उसकी पकड़ बनी हुई है।
IPO मैनेजमेंट और प्रोसेस
Sambhv Steel Tubes के इस IPO में बुक रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका कुछ बड़े वित्तीय संस्थानों ने निभाई। इश्यू को लेकर निवेशकों में जबरदस्त रुचि रही, खासकर रिटेल और संस्थागत दोनों ही स्तरों पर।
लिस्टिंग के बाद बाजार में चर्चा
लिस्टिंग के बाद Sambhv Steel Tubes का नाम बाजार में छा गया है। निवेशकों और एनालिस्ट्स के बीच इस बात की चर्चा रही कि कैसे इस IPO ने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया। इसके पीछे कंपनी की अच्छी वित्तीय स्थिति, प्रोडक्ट की मांग और बाजार में उसके उपयोग को एक बड़ी वजह माना जा रहा है।