Pune

Dhadak 2 Trailer OUT: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की नई जोड़ी का जलवा, समाज की सच्चाई बयां करती कहानी

Dhadak 2 Trailer OUT: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की नई जोड़ी का जलवा, समाज की सच्चाई बयां करती कहानी

6 साल के लंबे इंतज़ार के बाद 'धड़क 2' (Dhadak 2) आखिरकार दर्शकों के सामने आने को तैयार है। 'धड़क' (2018) की अपार सफलता के बाद अब इस फिल्म का सीक्वल एक नई कहानी, नए किरदार और एक नई सामाजिक पृष्ठभूमि के साथ लौट रहा है।

एंटरटेनमेंट: लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘धड़क 2’ (Dhadak 2) का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। फिल्म में इस बार नई जोड़ी के रूप में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आने वाले हैं। ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई है और इसे एक पावरफुल सोशल ड्रामा बताया जा रहा है।

ट्रेलर में दिखी जात-पात की सच्चाई

Dhadak 2 Trailer की शुरुआत कॉलेज कैंपस में दो युवा दिलों – निलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी) और विधि (तृप्ति डिमरी) की मुलाकात से होती है। दोनों के बीच गहरा प्यार पनपता है और वे साथ जिंदगी बिताने के सपने देखते हैं। लेकिन यह प्रेम कहानी उस वक्त एक सामाजिक संकट का रूप ले लेती है, जब विधि के परिवार को निलेश की जाति के बारे में पता चलता है।

ट्रेलर में साफ दिखाया गया है कि किस तरह निलेश को जातिगत भेदभाव का शिकार होना पड़ता है – उसे मारा जाता है, अपमानित किया जाता है और समाज द्वारा ठुकरा दिया जाता है। इसके बावजूद विधि उसका साथ नहीं छोड़ती और दोनों प्यार और समाज के बीच की लड़ाई लड़ते हैं। फिल्म की कहानी इस बार सामाजिक समानता, सम्मान और प्रेम की लड़ाई को केंद्र में रखती है।

स्टारकास्ट और दमदार परफॉर्मेंस

‘धड़क 2’ की कास्ट में कई टैलेंटेड चेहरे शामिल हैं। फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावा, सौरभ सचदेव, मंजिरी पुपाला, विपिन शर्मा और दिशांक अरोड़ा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। तृप्ति डिमरी, जो पहले भी 'काला' और 'बुलबुल' जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से सराहना बटोर चुकी हैं, यहां एक सशक्त किरदार में नजर आ रही हैं। 

वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी ‘गली बॉय’ के बाद से ही दर्शकों के बीच एक उभरते हुए सितारे के तौर पर पहचाने जा रहे हैं और इस फिल्म में उनका इमोशनल और दमदार अभिनय देखने को मिल रहा है।

कब रिलीज होगी ‘धड़क 2’?

फिल्म 1 अगस्त 2025 को पैन इंडिया सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। पहले इसे 22 नवंबर 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकिन निर्माताओं ने इसे पोस्टपोन कर दिया था। अब यह फिल्म एक ऐसे समय में रिलीज हो रही है जब सामाजिक मुद्दों पर आधारित सिनेमा को सराहा जा रहा है। जहां 'धड़क' (2018) में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी ने सामाजिक स्तर के भेदभाव को दिखाया था, वहीं ‘धड़क 2’ इस बार जाति व्यवस्था जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठाती है। यह फिल्म न सिर्फ एक लव स्टोरी है, बल्कि एक मजबूत सोशल कमेंट्री भी है जो आज के दौर में प्रासंगिक है।

Leave a comment