बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर भूखंड आवंटन में अनियमितताओं के आरोप में केस दर्ज किया गया है। उनके साथ 99 अन्य पर भी आरोप तय किए गए हैं। अदालत में 6 मामलों की सुनवाई होगी।
Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। भूखंड आवंटन में कथित अनियमितताओं के मामले में ढाका की दो विशेष अदालतों ने शेख हसीना समेत उनके परिजनों और सहयोगियों सहित कुल 99 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए हैं।
भूखंड घोटाले में छह अलग-अलग केस
जानकारी के अनुसार, ये आरोप गुरुवार को छह अलग-अलग मामलों में लगाए गए हैं। इनमें से तीन मामलों की सुनवाई ढाका की विशेष न्यायाधीश अदालत-4 ने की। इस अदालत के न्यायाधीश रबीउल आलम ने तीन अलग-अलग मामलों में शेख हसीना पर गंभीर आरोप तय किए।
पहले मामले में हसीना के साथ उनकी बहन शेख रेहाना और 15 अन्य को आरोपी बनाया गया है। दूसरे मामले में हसीना और अजमीना सिद्दीक सहित 18 लोगों पर आरोप लगे हैं। तीसरे मामले में हसीना और रदवान मुजीब सिद्दीक को आरोपी बनाया गया है।
गवाहों के बयान के लिए 13 अगस्त की तारीख तय
अदालत ने तीनों मामलों में गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए 13 अगस्त की तारीख तय की है। इसके साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए हैं।
तीन अन्य मामलों में भी लगे आरोप
ढाका की विशेष न्यायाधीश अदालत-5 के न्यायाधीश मोहम्मद अब्दुल्ला अल मामून ने भी भूखंड आवंटन मामले में तीन और केसों में आरोप तय किए हैं। पहले केस में शेख हसीना समेत 12 लोगों पर आरोप हैं। दूसरे केस में हसीना, उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय और अन्य 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है। तीसरे और अंतिम केस में हसीना, उनकी बेटी साइमा वाजेद पुतुल और 16 अन्य पर आरोप लगे हैं।
नियमों के विरुद्ध हुआ था भूखंड आवंटन
इन सभी मामलों में मुख्य आरोप यह है कि एक सरकारी आवासीय परियोजना के तहत भूखंडों का आवंटन पक्षपातपूर्ण तरीके से और नियमों की अनदेखी करते हुए किया गया था। इससे सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग हुआ और कई प्रभावशाली लोगों को अनुचित लाभ मिला।