भारतीय सिनेमा की दुनिया में जब भी भावनाओं और गहराई से बुनी कहानियों की बात होती है तो दर्शक बेसब्री से ऐसी फिल्मों का इंतजार करते हैं। इस बार दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने आई है धनुष और कृति सेनन की नई फिल्म ‘तेरे इश्क में’, जिसका टीजर 1 अक्टूबर 2025 को रिलीज कर दिया गया।
एंटरटेनमेंट न्यूज़: धनुष और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्म 'तेरे इश्क में' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो चुका है और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म एक भावनात्मक प्रेम कहानी है, जिसमें शंकर और मुक्ति नाम के दो किरदारों की कहानी गहराई से पेश की गई है। यह रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें लव स्टोरी के साथ-साथ रिवेंज की थ्रिल भी देखने को मिलेगी।
फिल्म में धनुष और कृति सेनन लीड रोल में हैं और अपने किरदारों को प्रभावशाली ढंग से निभाते नजर आएंगे। निर्माताओं ने 1 अक्टूबर 2025 को फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे दर्शक लगातार देख और शेयर कर रहे हैं।
भावनाओं और प्रतिशोध से भरी कहानी
फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को एक रोमांटिक ड्रामा के रूप में पेश किया गया है, जिसमें प्यार, दर्द और बदले की भावना तीनों का जबरदस्त मिश्रण दिखाई देगा। फिल्म की कहानी शंकर (धनुष) और मुक्ति (कृति सेनन) के इर्द-गिर्द घूमती है। टीजर की शुरुआत मुक्ति की हल्दी सेरेमनी से होती है, जहां माहौल बेहद खुशगवार नजर आता है। लेकिन कुछ ही देर बाद कहानी करवट लेती है और शंकर की एंट्री होती है, जो दर्द और प्रतिशोध से भरा किरदार है।
शंकर का एक संवाद टीजर में गूंजता है, मैं अपने पिता का अंतिम संस्कार करने बनारस गया था। सोचा कि तुम्हारे लिए गंगाजल ले आऊं, कम से कम अपने पाप तो धो लो। इसके बाद वह कहता है, शंकर तुम्हें एक बेटा दे। तब तुम समझोगे कि जो प्यार के लिए मरते हैं, वे भी किसी के बेटे होते हैं। इन डायलॉग्स ने फिल्म को और भी रहस्यमय और रोमांचक बना दिया है।
सोशल मीडिया पर धमाल
फिल्म के निर्माताओं ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, इश्क करते तो बहुत हैं, अब तेरे इश्क में मिटने की तैयारी है... शंकर और मुक्ति की भव्य दुनिया में आपका स्वागत है। टीजर रिलीज होते ही इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों व्यूज आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा – “क्या धमाकेदार टीजर है!” वहीं दूसरे ने कमेंट किया – दो नेशनल अवॉर्ड विनर एक साथ स्क्रीन पर... अभी से रोंगटे खड़े हो गए।
स्पष्ट है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर है और यह आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है, जो अपनी फिल्मों में भावनाओं की गहराई और मानवीय रिश्तों को बेहतरीन तरीके से पेश करने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का निर्माण आनंद एल राय, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और हिमांशु शर्मा ने मिलकर किया है।
सबसे खास बात यह है कि फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान ने तैयार किया है। रहमान का नाम जुड़ते ही दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ जाती हैं, क्योंकि उनका संगीत हमेशा फिल्मों की आत्मा को जीवंत कर देता है। ‘तेरे इश्क में’ को 28 नवंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।