दिल्ली-एनसीआर में फिर लौट आई है उमस भरी गर्मी। हालांकि बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश राहत जरूर देती दिख रही है, लेकिन दोपहर के समय तेज धूप के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है। भीषण गर्मी और उमस के बीच कहीं हल्की फुहारें तो कहीं तेज बारिश लोगों को कुछ राहत दे रही है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर में आने वाले दिनों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। दिन में तेज धूप के साथ-साथ अचानक बारिश के भी आसार हैं।
दिल्ली-NCR में कब तक रहेगा ऐसा मौसम?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Delhi NCR Forecast) की मानें तो दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले 6 से 7 दिनों तक हल्की बारिश और बादलों का डेरा बना रहेगा। दोपहर के समय तेज धूप और उमस के बीच अचानक मौसम करवट ले सकता है। शाम के समय हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है, जो लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत जरूर देगी।
उत्तर भारत के इन राज्यों में भी बारिश के आसार
दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कई हिस्सों में अगले एक हफ्ते तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश और लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण लैंडस्लाइड और सड़कें बंद होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान (Rajasthan Weather Alert) में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। खासकर कोटा, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कई क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि 17 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश के आसार हैं। बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है।
केरल के पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट
केरल (Kerala Rain Alert) में मानसून का दौर अब रफ्तार पकड़ रहा है। राज्य के एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। इन जिलों में 11 से 20 सेंटीमीटर तक की भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा राज्य के बाकी 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया गया है, जहां 6 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। केरल में हो रही लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन सकती है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश बनी आफत
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Rain Alert) में इस समय भारी बारिश आफत बन गई है। मौसम विभाग ने राज्य के 2 से 9 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। करीब 200 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) के आंकड़ों के अनुसार, 20 जून से लेकर 14 जुलाई तक मानसून सीजन के दौरान 105 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 61 लोगों की मौत बारिश से जुड़ी घटनाओं में और 44 की मौत सड़क हादसों में हुई है। इसके अलावा 35 लोग लापता और 184 लोग घायल भी हुए हैं।