Pune

आम आदमी पार्टी अब भी INDIA गठबंधन का हिस्सा है? संजय सिंह ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

आम आदमी पार्टी अब भी INDIA गठबंधन का हिस्सा है? संजय सिंह ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बड़ा और साफ़ बयान दिया है। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि आज की तारीख में आम आदमी पार्टी औपचारिक रूप से 'इंडिया गठबंधन' का हिस्सा नहीं है।

Sanjay Singh on India Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से INDIA गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या आम आदमी पार्टी (AAP) अभी भी इसका हिस्सा है या नहीं। इस सवाल पर अब खुद आप के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी है। 

न्यूज एजेंसी से बातचीत में संजय सिंह ने साफ कहा है कि आज की तारीख में आम आदमी पार्टी आधिकारिक तौर पर इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है। हमारा गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक के लिए था।

क्या INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल होगी AAP?

इस सवाल के जवाब में संजय सिंह ने दो टूक कहा कि, हमने पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी कि हमारा INDIA गठबंधन के साथ रिश्ता लोकसभा चुनाव तक ही सीमित था। संसद में पार्टी सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध करती रही है और आगे भी करेगी, लेकिन इसका गठबंधन से कोई लेना-देना नहीं है। इस बयान से यह बात बिल्कुल साफ हो गई है कि अब आम आदमी पार्टी स्वतंत्र रूप से संसद में अपनी रणनीति तय करेगी।

संजय सिंह ने इस बातचीत में संसद में उठाए जाने वाले मुद्दों पर भी अपनी पार्टी का एजेंडा साफ किया। उन्होंने कहा, दिल्ली में यूपी, बिहार और पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। उनके घर, दुकानें उजाड़ दी गई हैं, बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। ये हमारे लिए बहुत बड़ा मुद्दा है और हम संसद में इसे ज़ोर-शोर से उठाएंगे।

इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश का भी ज़िक्र किया और कहा, यूपी में सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी इसे भी संसद में गंभीरता से उठाएगी। उन्होंने कटाक्ष के अंदाज में कहा, पार्लियामेंट में मुंह पर पट्टी बांधकर तो जाएंगे नहीं। विपक्ष के तौर पर गलत नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाना हमारा कर्तव्य है।

जम्मू-कश्मीर पर भी AAP का रुख साफ

संजय सिंह से जब पूछा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है, तो उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी पहले दिन से यही कह रही है कि जम्मू-कश्मीर को उसके अधिकार मिलने चाहिए। वहां की जनता ने जिस सरकार को चुना है, उसके पास अधिकार होना चाहिए। राज्य का दर्जा वापस मिलना चाहिए।

संजय सिंह के इस बयान से ये पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि आम आदमी पार्टी अब INDIA गठबंधन का हिस्सा नहीं है। पार्टी संसद में अलग लाइन पर चलेगी, लेकिन सरकार के खिलाफ अपनी विपक्ष की भूमिका निभाना जारी रखेगी।

Leave a comment