राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में एक चौंकाने वाली वारदात ने इलाके को हिला कर रख दिया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी, जो उसका देवर भी है, के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान 36 वर्षीय करण देव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पत्नी सुष्मिता और उसके प्रेमी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने आरोपियों को सख्त सजा देने और जल्द न्याय दिलाने की मांग की है।
ऐसे खुली हत्या की साजिश
करण की हत्या की साजिश का खुलासा उसके सगे भाई कुणाल की सतर्कता से हुआ। घटना 13 जुलाई को सामने आई जब अस्पताल से पीसीआर को करण की मौत की सूचना मिली। शुरुआत में यह एक सामान्य हादसा लग रहा था, लेकिन जब करण की पत्नी सुष्मिता ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया, तो परिवार को शक हुआ।
इसके बाद कुणाल ने सुष्मिता और राहुल की मोबाइल चैट खंगाली, जिसमें करण को मारने की बातें साफ तौर पर लिखी थीं। पूछताछ में सुष्मिता ने स्वीकार किया कि उसने करण को दही और पानी में नींद की गोलियां मिलाकर दी थीं। साजिश की पुष्टि होते ही परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
जब गोलियों से नहीं मरा तो बिजली का झटका दिया
पुलिस जांच में सामने आया कि जब नींद की गोलियों से करण की जान नहीं गई, तो राहुल ने अगला कदम उठाया। उसने बिजली का तार लेकर करण के हाथों और दिल के पास लगाया, जिससे उसे जोरदार झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस पूरे मामले में करण के भाई कुणाल ने न सिर्फ साजिश का पर्दाफाश किया बल्कि सुष्मिता का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें वह अपना अपराध कबूल करती नजर आई। घटना के वक्त करण का छह साल का बेटा घर पर मौजूद नहीं था, जिससे वह इस दर्दनाक घटना से बच गया।
कुणाल ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल के पिता की ओर से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। जानकारी के अनुसार, करण और सुष्मिता की शादी को 10 साल हो चुके थे और वे हाल ही में किराए के घर में शिफ्ट हुए थे।