Columbus

DPL 2025: सेंट्रल दिल्ली किंग्स की लगातार दूसरी जीत, यश ढुल का तूफान जारी

DPL 2025: सेंट्रल दिल्ली किंग्स की लगातार दूसरी जीत, यश ढुल का तूफान जारी

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का पांचवां मुकाबला आज, 4 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली किंग्स और नई दिल्ली टाइगर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नई दिल्ली टाइगर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।

स्पोर्ट्स न्यूज़: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में युवा बल्लेबाज यश ढुल का जलवा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पहले मुकाबले में उन्होंने शतक ठोककर अपनी टीम को जीत दिलाई थी, वहीं अब दूसरे मुकाबले में उन्होंने एक बार फिर से नाबाद अर्धशतक जड़कर अपनी टीम सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 9 विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के साथ सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

मैच का सारांश: सेंट्रल दिल्ली बनाम नई दिल्ली टाइगर्स

DPL 2025 का यह पांचवां मुकाबला 4 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली किंग्स और नई दिल्ली टाइगर्स के बीच खेला गया। मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली के कप्तान जोंटी सिद्धु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो एकदम सही साबित हुआ। उनकी टीम ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए नई दिल्ली टाइगर्स को मात्र 124 रन पर रोक दिया।

नई दिल्ली टाइगर्स की ओर से कप्तान हिम्मत सिंह ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। लेकिन अन्य बल्लेबाजों से उन्हें कोई खास सहयोग नहीं मिला। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी। सेंट्रल दिल्ली किंग्स की गेंदबाजी में चमकते सितारे:

  • गाविंश खुराना: 3 विकेट
  • मनी ग्रेवाल और सिमरजीत सिंह: 2-2 विकेट
  • तेजस बारोका और जोंटी सिद्धु: 1-1 विकेट

गेंदबाजी में विविधता और अनुशासन की बदौलत सेंट्रल दिल्ली ने टाइगर्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

यश ढुल और सिद्धार्थ जून की धमाकेदार बल्लेबाज़ी

125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली किंग्स की शुरुआत आक्रामक रही। ओपनर सिद्धार्थ जून और यश ढुल ने पहले विकेट के लिए तेज़ 85 रन की साझेदारी की।

  • सिद्धार्थ जून ने मात्र 24 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौके लगाकर 45 रन बनाए।
  • वहीं, यश ढुल ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाते हुए 34 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 7 चौके शामिल थे।
  • युगाल सैनी भी 17 रन बनाकर नाबाद लौटे।

टीम ने यह लक्ष्य सिर्फ 13 ओवरों में हासिल कर लिया और मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम किया। नई दिल्ली टाइगर्स की ओर से पंकज जैसवाल को एकमात्र सफलता मिली। इस टूर्नामेंट में अब तक यश ढुल का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। 

Leave a comment