Columbus

DPL 2025 शेड्यूल में बड़ा बदलाव: स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के चलते 13 और 14 अगस्त के मैच रद्द

DPL 2025 शेड्यूल में बड़ा बदलाव: स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के चलते 13 और 14 अगस्त के मैच रद्द

दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए लीग समिति ने घोषणा की है कि 13 अगस्त को प्रस्तावित मैच अब 12 अगस्त को खेला जाएगा। समिति ने स्पष्ट किया है कि 13 अगस्त के लिए जारी किए गए टिकट 12 अगस्त के मैच में भी मान्य रहेंगे।

स्पोर्ट्स न्यूज़: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों और सुरक्षा कारणों से 13 और 14 अगस्त 2025 को होने वाले सभी मुकाबले रद्द कर दिए हैं। इसके चलते इन तारीखों के लिए प्रस्तावित मैचों को 12 अगस्त को शिफ्ट किया गया है।

बदलाव का कारण

दिल्ली में 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाती है। इस दौरान बड़ी सार्वजनिक सभाओं और आयोजनों पर विशेष निगरानी रहती है। DDCA ने सुरक्षा एजेंसियों के परामर्श पर फैसला किया कि 13 और 14 अगस्त को अरुण जेटली स्टेडियम में कोई मैच आयोजित न किया जाए।

नए शेड्यूल के अनुसार मैच

अब 12 अगस्त 2025 को अरुण जेटली स्टेडियम में दो मैच खेले जाएंगे:

  • दोपहर 2:00 बजे: आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम सेंट्रल दिल्ली किंग्स
  • रात 7:00 बजे: पुरानी दिल्ली-6 बनाम ईस्ट दिल्ली राइडर्स

ये मुकाबले पहले क्रमशः 13 और 14 अगस्त को खेले जाने वाले थे, लेकिन अब इन्हें एक ही दिन में आयोजित किया जाएगा।

16 अगस्त के मुकाबले

आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि 13 अगस्त के टिकट 12 अगस्त के मैचों में मान्य होंगे। दर्शकों को नए टिकट खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, दर्शकों से अनुरोध किया गया है कि वे संशोधित शेड्यूल के अनुसार समय पर स्टेडियम पहुंचे। सुरक्षा इंतज़ाम पूरे होने के बाद 16 अगस्त 2025 को लीग के अगले मैच होंगे:

  • दोपहर 2:00 बजे: वेस्ट दिल्ली लायंस बनाम न्यू दिल्ली टाइगर्स
  • रात 7:00 बजे: सेंट्रल दिल्ली किंग्स बनाम नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स

शेड्यूल में बदलाव का असर दर्शकों और टीमों की तैयारी पर पड़ सकता है। खिलाड़ियों को बैक-टू-बैक मैच खेलने पड़ेंगे, जबकि दर्शकों को अपने कार्यक्रम में बदलाव करना होगा। हालांकि, आयोजकों का कहना है कि सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी बदलाव इसी को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।

Leave a comment