Columbus

ED ने शिखर धवन को किया तलब, अवैध बेटिंग एप मामले में आज होगी पूछताछ

ED ने शिखर धवन को किया तलब, अवैध बेटिंग एप मामले में आज होगी पूछताछ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को कथित अवैध बेटिंग ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए तलब किया है। यह मामला वनएक्सबेट (1xBet) नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जो कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल है।

Shikhar Dhawan ED Summon 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को कथित अवैध बेटिंग एप से जुड़े धन शोधन (Money Laundering) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए तलब किया है। इस मामले की जांच वनएक्सबेट (1xBet) नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ी अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों को लेकर की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, धवन ED के दफ्तर पहले ही पहुंच चुके हैं और एजेंसी उनसे उनके इस एप से संभावित प्रचार या साझेदारी संबंधों के बारे में पूछताछ करेगी।

मामला क्या है?

39 वर्षीय धवन का नाम कथित तौर पर 1xBet एप के विज्ञापनों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। ED यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्होंने इस एप के प्रचार में अपनी लोकप्रिय छवि का इस्तेमाल किया और इसके बदले उन्हें कोई वित्तीय लाभ मिला या नहीं। पूछताछ धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत हो रही है। एजेंसी यह भी जांच रही है कि धवन का इस नेटवर्क में कोई साझेदारी या वित्तीय हित तो नहीं रहा।

ईडी की जांच का दायरा

ईडी इस समय कई अवैध बेटिंग एप्स से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। इन एप्स पर आरोप है कि उन्होंने लाखों निवेशकों और उपयोगकर्ताओं को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया और टैक्स चोरी में भी शामिल रहे। सट्टेबाजी एप्स में कई बार फिल्म और क्रिकेट की प्रसिद्ध हस्तियों का प्रचार किया जाता रहा है, जिससे एप्स की वैधता और लोकप्रियता बढ़ती है। ऐसे मामलों में एजेंसी अब बड़े नामों की भूमिका को भी ट्रैक कर रही है।

इससे पहले ED ने इसी मामले में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से भी पूछताछ की थी। दिल्ली में हुई पूछताछ के दौरान रैना से एप के प्रचार और वित्तीय लेनदेन के बारे में सवाल किए गए। इसके अलावा, कुछ कंपनियों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की भी जांच की जा रही है। ध्यान देने वाली बात है कि फिलहाल शिखर धवन पर कोई ठोस आरोप साबित नहीं हुआ है। ED केवल यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उनके इस एप से जुड़ने या प्रचार करने के संबंध में कोई वित्तीय या गैर-वित्तीय साझेदारी तो नहीं रही।

Leave a comment