Pune

एक ही परिवार के चार बच्चों की दर्दनाक मौत, पिता की आंखों के सामने उजड़ गया संसार

एक ही परिवार के चार बच्चों की दर्दनाक मौत, पिता की आंखों के सामने उजड़ गया संसार

राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण थाना क्षेत्र के नई मंगोलाई गांव में रविवार को एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। गांव निवासी हजूरखां के चार मासूम बच्चे—अहमद (12), रिजवान (10), शहनाज (8) और उसकी छोटी बहन—तालाब में डूब गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब चारों बच्चे दोपहर के समय घर के पास खेलते-खेलते गांव की नाड़ी (स्थानीय तालाब) की ओर चले गए।

खेलते-खेलते पहुंच गए तालाब

परिवार को तब चिंता हुई जब देर शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे। परिजनों ने आसपास के इलाके में तलाश शुरू की और गांव के तालाब के पास पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। चारों बच्चे तालाब के पानी में डूबे हुए नजर आए। ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया और तत्काल पोकरण के जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। एक साथ चार मासूमों की मौत से परिवार पूरी तरह टूट चुका है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और अस्पताल में मौजूद हर शख्स की आंखें नम थीं।

एक ही परिवार की चार अर्थियां

डूबने वाले सभी बच्चे एक ही पिता हजूरखां की संतानें थे। दो बेटे और दो बेटियों की असमय विदाई ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। एक साथ चार अर्थियों का उठना पूरे गांव के लिए बेहद दर्दनाक पल था। गांव की गलियों में मातमी सन्नाटा पसरा रहा और हर ओर सिर्फ सिसकियों और आंसुओं की आवाजें सुनाई दीं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में ऐसी त्रासदी पहले कभी नहीं देखी गई। बच्चों की मासूमियत और अचानक हुई इस दुखद मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

प्रशासन पहुंचा मौके पर

जैसे ही हादसे की सूचना प्रशासन तक पहुंची, उपखंड अधिकारी लाखाराम चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार सैन तुरंत पोकरण अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और परिजनों से बातचीत की। अस्पताल परिसर में पहले से ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी थी, जो इस हादसे से गहरे सदमे में थी।

अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि घटना की हर पहलू से जांच की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

Leave a comment