मेरठ, खरखौदा: रात करीब 03:50 बजे पुलिस और गोकश फरमान (पुत्र नसीम, रुहासा थाना) के बीच उलधन मार्ग पर मुठभेड़ हुई। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो आरोपी ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में गोली उसके
पैर में लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
तलाशी में उसने गोकशी के उपकरण और एक तमंचा पुलिस को सौंपा।
पूछताछ में गोकश ने स्वीकार किया कि करीब 6 दिन पहले श्मशान घाट जंगल में हुई गोवंशी हत्या की घटना में वह शामिल था।
पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। इस मुठभेड़ से पहले ही एक और आरोपी पहले मुठभेड़ में घायल हो चुका था।
अतिरिक्त विवरण
आरोपी भूरे उर्फ भूरा, पिता किफायत अली, को उलधन मार्ग, खरखौदा इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका।
उसने पुलिस पर गोली चलाई, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और गोली उसके पैरों में लगी। घटना से करीब 6 दिन पहले उलधन के श्मशान घाट में गोवंशी हत्या की घटना हुई थी, जिसमें आरोपी ने खुद को शामिल बतलाया है।
इस पहले हत्या की घटना (श्मशान घाट) के संदर्भ में पुलिस की ओर से मामले दर्ज किए जाने की जानकारी है। इस मुठभेड़ से पहले एक अन्य आरोपी भी मुठभेड़ में घायल हो चुका है — संभवतः यह गैंग पहले से ही सक्रिय थी। आरोपी से तमंचा बरामद हुआ है।