Pune

Gold-Silver Rate Today: सोना सस्ता हुआ, चांदी की कीमत में उछाल, जानें आज के ताजा रेट

Gold-Silver Rate Today: सोना सस्ता हुआ, चांदी की कीमत में उछाल, जानें आज के ताजा रेट

सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज सोना हल्का नीचे आया है, जबकि चांदी में मजबूती बनी हुई है। निवेश या खरीदारी से पहले जानें आज के सभी ताजा भाव और बाजार की चाल।

Gold-Silver Rate Today: आज सोमवार 8 जुलाई को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों की शुरुआत नरमी के साथ हुई। अगस्त डिलीवरी वाला गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 98 रुपये की गिरावट के साथ 97,172 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। खबर लिखे जाने तक सोने के दाम और गिरकर 97,118 रुपये तक पहुंच गए।

इस दौरान सोने ने दिन का ऊपरी स्तर 97,183 रुपये और निचला स्तर 97,069 रुपये छुआ। यह गिरावट निवेशकों की सतर्कता और अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई हल्की कमजोरी के चलते देखी गई है। इस साल सोना अब तक 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा चुका है, जो इसका उच्चतम स्तर है।

चांदी की कीमतों में उछाल

सोने के विपरीत, चांदी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली। MCX पर सितंबर डिलीवरी वाला चांदी का वायदा अनुबंध 177 रुपये की तेजी के साथ 1,08,498 रुपये प्रति किलो पर खुला।

खबर लिखे जाने तक यह कॉन्ट्रैक्ट 1,08,438 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था। दिन का उच्च स्तर 1,08,557 रुपये और निचला स्तर 1,08,350 रुपये रहा। इस साल चांदी की अब तक की सबसे ऊंची कीमत 1,09,748 रुपये प्रति किलो रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा ट्रेंड

सोने और चांदी की कीमतों में यह उतार-चढ़ाव केवल भारत तक सीमित नहीं रहा। अमेरिकी बाजार Comex पर भी आज की शुरुआत सोने और चांदी दोनों में तेजी के साथ हुई, लेकिन जल्द ही सोने में गिरावट दर्ज की गई।

Comex पर सोना 3,348.90 डॉलर प्रति औंस पर खुला, जो पिछले बंद भाव 3,342.80 डॉलर से ऊपर था। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह 1.10 डॉलर की गिरावट के साथ 3,341.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। यह इस साल 3,509.90 डॉलर का उच्चतम स्तर भी छू चुका है।

चांदी की बात करें तो Comex पर यह 36.95 डॉलर प्रति औंस पर खुली और खबर लिखे जाने तक 0.15 डॉलर की तेजी के साथ 37.05 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी। पिछले क्लोजिंग भाव 36.90 डॉलर था।

Leave a comment