शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट देखी गई है। सेंसेक्स कुल 1100 अंक टूटा और निफ्टी 25400 के नीचे फिसल गया। विदेशी निवेशकों की बिकवाली, ग्लोबल बाजारों की कमजोरी और बढ़ते क्रूड दामों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है।
Share Market: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से गिरावट का रूख जारी है। लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। निफ्टी 25400 के नीचे फिसल गया है और सेंसेक्स 531 अंक गिरकर 82777 के आसपास ट्रेड कर रहा है। लगभग सभी सेक्टर्स में बिकवाली दबाव बना हुआ है।
हालांकि मेटल शेयरों में निचले स्तरों से हल्की रिकवरी देखने को मिली है। इस गिरावट के बीच अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और अदाणी पोर्ट्स जैसे शेयर मजबूती दिखा रहे हैं। वहीं भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, अपोलो हॉस्पिटल और विप्रो जैसे स्टॉक्स 2 से 4 फीसदी तक नीचे हैं।
गिरावट की तीन मुख्य वजहें
1. कमजोर ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजारों में भारी गिरावट से घरेलू बाजार पर दबाव बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स सभी लाल निशान में रहे। इसके साथ ही अमेरिकी बाजार भी कमजोरी के साथ बंद हुए। यूएस मार्केट में गिरावट की वजह सरकार के शटडाउन को लेकर चिंता और टेक व एआई कंपनियों के शेयरों में बिकवाली रही।
2. विदेशी निवेशकों की लगातार सेलिंग
FII लगातार शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। गुरुवार को विदेशी निवेशकों ने 3,263.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। विशेषज्ञों का कहना है कि बड़ी विदेशी बिकवाली से बाजार सेंटिमेंट कमजोर हुआ है और निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ी है।
3. डॉलर और क्रूड में मजबूती
अमेरिकी डॉलर 5 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। साथ ही वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.3% बढ़कर 63.57 डॉलर प्रति बैरल हो गया। कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से भारत की महंगाई और ट्रेड बैलेंस पर असर पड़ सकता है। यही वजह बाजार पर दबाव बनाने में योगदान दे रही है।
निफ्टी के लिए सपोर्ट
आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के जिगर पटेल का मानना है कि निफ्टी के लिए 25300 का स्तर अहम सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है। यहां बाजार बॉटम बनते हुए दिखता है। वहीं 25500 का स्तर निफ्टी के लिए महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस रहेगा। इन स्तरों के बीच बाजार में कुछ स्थिरता देखने का अनुमान है।












