Pune

Happy Birthday Sangeeta Bijlani: प्यार में मिला धोखा, टूटी शादी; जानें एक्ट्रेस की कहानी

Happy Birthday Sangeeta Bijlani: प्यार में मिला धोखा, टूटी शादी; जानें एक्ट्रेस की कहानी

बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया और मॉडलिंग की दुनिया में ‘बिजली’ के नाम से मशहूर संगीता बिजलानी का नाम आज भी उतना ही चमकता है जितना उनके दौर में था। 9 जुलाई को संगीता अपना जन्मदिन मनाती हैं।

Sangeeta Bijlani Birthday Special: बॉलीवुड की दुनिया में कई कहानियां हैं जो परदे पर तो चमकती हैं, लेकिन परदे के पीछे टूटे दिलों की चीखें छुपी होती हैं। ऐसी ही एक कहानी है संगीता बिजलानी की। 9 जुलाई 1960 को जन्मी संगीता सिर्फ एक एक्ट्रेस या मॉडल नहीं थीं, वह उस दौर की फैशन आइकन थीं जिन्होंने 16 साल की उम्र में रैंप पर कदम रखकर भारत को 1980 में मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज दिलाया। लेकिन जिस आत्मविश्वास के साथ उन्होंने शोहरत की सीढ़ी चढ़ी, उतनी ही गहराई से प्यार और शादी में उन्हें चोट भी मिली।

जब सलमान खान से शादी होते-होते रह गई

संगीता की सबसे चर्चित रिलेशनशिप रही बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान के साथ। 1980 के दशक के आखिरी वर्षों में दोनों का रिश्ता सात साल से ज्यादा चला। इतना ही नहीं, शादी के कार्ड्स तक छप चुके थे, लेकिन आखिरी वक्त में ये रिश्ता टूट गया। एक शो के दौरान खुद संगीता ने इस बात को स्वीकारा कि उन्हें धोखा मिला, और शादी होते-होते टूट गई। उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआती करियर में उनके एक्स उन्हें छोटे कपड़े पहनने से रोकते थे और कई तरह के दबाव बनाए जाते थे।

दिलचस्प बात ये रही कि ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती बरकरार रही। हाल ही में हुए एक इवेंट में दोनों साथ नजर आए, जिससे ये साफ है कि समय ने जख्मों को जरूर भरा, पर निशान आज भी बाकी हैं।

क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी, लेकिन वो भी टूटी

सलमान से अलग होने के बाद, 1996 में संगीता ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली। उस वक्त अजहरुद्दीन पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे। संगीता के लिए यह रिश्ता नया मोड़ लेकर आया — वो शादी के बाद एक्टिंग से पूरी तरह दूर हो गईं। पर यह शादी भी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी। 14 साल बाद 2010 में दोनों का तलाक हो गया। 

तलाक के बाद संगीता ने कभी दोबारा शादी नहीं की। उन्होंने अपने एक ब्लॉग ‘Married But Not in The Marriage’ में लिखा कि शादी में ‘परफेक्ट बीवी’ बनने की कोशिश भी तब बेमतलब होती है, जब सामने वाला पहले ही धोखा देने की ठान चुका हो।

फिल्मों में कम वक्त, लेकिन यादगार छाप

संगीता का फिल्मी करियर बहुत लंबा नहीं रहा। उन्होंने साल 1988 में फिल्म ‘कातिल’ से डेब्यू किया। इसके बाद 1989 में ‘त्रिदेव’ और 1990 में ‘जुर्म’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं। उनकी एक्शन फिल्मों में मौजूदगी और बोल्ड अंदाज ने उन्हें एक अलग पहचान दी। छोटे पर्दे पर भी उन्होंने ‘चांदनी’ जैसे टीवी शो में काम किया।

तलाक के बाद संगीता ने फिर कभी प्यार को जिंदगी में जगह नहीं दी। उन्होंने आत्मनिर्भरता को चुना और आज एक हेल्दी, स्पिरिचुअल और स्वतंत्र जीवन जी रही हैं। सोशल मीडिया पर वह फिटनेस और लाइफस्टाइल को लेकर काफी एक्टिव हैं और कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।

Leave a comment