Pune

Hero Motors IPO फाइल: ऑटो सेक्टर में बड़ा दांव, क्या यह डील निवेशकों को बनाएगी मालामाल?

Hero Motors IPO फाइल: ऑटो सेक्टर में बड़ा दांव, क्या यह डील निवेशकों को बनाएगी मालामाल?

Hero Motors IPO News: ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, कंपनी ₹800 करोड़ तक के नए शेयर जारी करेगी, जबकि मौजूदा शेयरधारक ₹400 करोड़ तक के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचेंगे।

ऑटो पार्ट्स बनाने वाली जानी-मानी कंपनी हीरो मोटर्स ने ₹1,200 करोड़ के आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है। इस आईपीओ में ₹800 करोड़ तक के नए शेयर्स यानी फ्रेश इश्यू और ₹400 करोड़ तक के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में शामिल होंगे। यानी कुल मिलाकर कंपनी 1200 करोड़ रुपये तक की पूंजी बाजार से जुटाने की योजना बना रही है।

IPO से जुटाई गई रकम का होगा यह इस्तेमाल

ड्राफ्ट दस्तावेजों के मुताबिक, कंपनी आईपीओ से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल मुख्य रूप से दो कामों के लिए करेगी। पहला, मौजूदा कर्ज को कम करने के लिए और दूसरा, उत्तर प्रदेश में स्थित अपने प्लांट के विस्तार के लिए नए उपकरण और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स तैयार करने में। इस फैसले के जरिए कंपनी अपने उत्पादन क्षमता बढ़ाने और बैलेंस शीट मजबूत करने का इरादा रखती है।

कंपनी की माली हालत और प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2024 में हीरो मोटर्स के मुनाफे में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जहां FY23 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4862.25 करोड़ रुपये था, वहीं FY24 में यह घटकर सिर्फ 1896.99 करोड़ रुपये रह गया। यानी कंपनी का लाभ करीब 67 फीसदी कम हो गया। इसके बावजूद कंपनी की कुल आय यानी रेवेन्यू में लगभग 1 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है। इस गिरावट के पीछे लागत बढ़ने को मुख्य कारण माना जा रहा है।

कौन हैं लीड मैनेजर्स

हीरो मोटर्स के इस आईपीओ को सफल बनाने की जिम्मेदारी तीन बड़ी कंपनियों को सौंपी गई है। ICICI सिक्योरिटीज, JM फाइनेंशियल और DAM कैपिटल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे। ये संस्थाएं आईपीओ की प्राइसिंग, मार्केटिंग और वितरण जैसे जरूरी कामकाज को संभालेंगी।

हीरो मोटर्स का कारोबारी मॉडल

हीरो मोटर्स, ऑटोमोबाइल सेक्टर की एक प्रमुख ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। इसका नेतृत्व पंकज मुंजाल कर रहे हैं, जो हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के चचेरे भाई हैं। कंपनी का मुख्य फोकस पावरट्रेन सॉल्यूशंस मुहैया कराने पर है, जिसमें इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक दोनों तरह के विकल्प शामिल हैं। हीरो मोटर्स अमेरिका, यूरोप और भारत में ऑटोमोटिव ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को अपनी सेवाएं देती है।

BMW और अन्य दिग्गज कंपनियां ग्राहक

हीरो मोटर्स का ग्राहक पोर्टफोलियो काफी मजबूत है। इसमें जर्मन ऑटो दिग्गज BMW सहित कई बड़े ब्रांड शामिल हैं। कंपनी इलेक्ट्रिक ड्राइव ट्रेनों के अलावा अन्य इंजन और गियर सिस्टम बनाने में भी माहिर है। इसकी मजबूत इंजीनियरिंग और इनोवेशन क्षमताएं इसे ग्लोबल मार्केट में प्रतिस्पर्धी बनाती हैं।

भारत में विस्तार की योजना

आईपीओ से जुटाए गए फंड के जरिए हीरो मोटर्स उत्तर प्रदेश में स्थित अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का विस्तार करने जा रही है। इसके लिए कंपनी नई मशीनों की खरीद और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए निवेश करेगी। इस विस्तार के चलते कंपनी घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

हीरो ग्रुप की प्लानिंग में बड़ा कदम

हीरो मोटर्स का आईपीओ ऐसे समय पर आ रहा है जब ऑटो सेक्टर में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है और निवेशकों की दिलचस्पी ऑटो पार्ट्स कंपनियों में बढ़ी है। कंपनी का मानना है कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ तेजी से बढ़ते कदमों के चलते उसे भविष्य में बड़ा फायदा मिल सकता है। साथ ही, यूरोपीय बाजारों से मिल रही मांग भी इसके कारोबार को मजबूती दे रही है।

बाजार की नजरें हीरो मोटर्स पर

हीरो मोटर्स का यह कदम शेयर बाजार के लिए भी खासा अहम माना जा रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स की नजर इस आईपीओ पर बनी हुई है, क्योंकि कंपनी की प्रोफाइल और बिजनेस मॉडल को देखते हुए इससे निवेशकों की रुचि पैदा हो सकती है। इससे पहले भी ऑटो पार्ट्स सेक्टर की कई कंपनियों के आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, ऐसे में हीरो मोटर्स से भी इसी तरह की उम्मीद की जा रही है।

Leave a comment