भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद कमजोर रही। पूरी टीम 18.5 ओवर में मात्र 125 रन पर सिमट गई।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही रोमांचक 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जहां भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से एक बार फिर कमाल कर दिखाया। भले ही टीम इंडिया की पूरी पारी 125 रनों पर सिमट गई हो, लेकिन अभिषेक ने अपनी 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी से सभी का दिल जीत लिया।
सिर्फ 37 गेंदों पर खेली गई इस शानदार पारी में अभिषेक ने 8 चौके और 2 छक्के जड़े। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए।
मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड ध्वस्त

अभिषेक शर्मा ने जब अपनी पारी के दौरान दूसरा छक्का जड़ा, तो उनके नाम एक नया विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इसके साथ ही वह फुल मेंबर देशों के खिलाड़ियों में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ओपनर बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद रिजवान के नाम था, जिन्होंने साल 2021 में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 42 छक्के लगाए थे। लेकिन अब अभिषेक शर्मा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और साल 2025 में अब तक 43 छक्के ठोक चुके हैं।
- अभिषेक शर्मा (भारत) - 43 छक्के, साल 2025
- मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) - 42 छक्के, साल 2021
- मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) - 41 छक्के, साल 2021
- एविन लुईस (वेस्टइंडीज) - 37 छक्के, साल 2021
- कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) - 35 छक्के, साल 2018
अभिषेक शर्मा की धमाकेदार फॉर्म जारी
अभिषेक शर्मा पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत से ही उन्होंने आक्रामक अंदाज अपनाया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 25 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 37.44 के औसत और करीब 155 के स्ट्राइक रेट से 936 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से अब तक 2 शतक और 6 अर्धशतक निकल चुके हैं।
अब वह सिर्फ 64 रनों की दूरी पर हैं अपने 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने से। अगर वह अगले मुकाबले में यह आंकड़ा पार कर लेते हैं, तो वह सबसे तेज़ 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय टी20 बल्लेबाज बन जाएंगे — जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।
 
                                                                        
                                                                             
                                                











