इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रहे भारतीय ओपनर केएल राहुल की किस्मत जल्द ही नई ऊंचाइयों को छू सकती है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे राहुल न केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं, बल्कि अब आईपीएल में भी उनका करियर एक नया मोड़ ले सकता है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सुर्खियों में हैं। ताज़ा रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल आगामी आईपीएल 2026 सीज़न में टीम बदलने की तैयारी में हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स को अलविदा कहकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की जर्सी में नजर आ सकते हैं। इस डील के साथ उन्हें कप्तानी की कमान और 25 करोड़ रुपए तक की मोटी रकम मिलने की पूरी संभावना है।
केएल राहुल का फॉर्म और हालिया प्रदर्शन
वर्तमान में इंग्लैंड दौरे पर चल रहे केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं। वह अपनी बल्लेबाजी से लगातार प्रभावित कर रहे हैं और टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 500 से अधिक रन बनाए थे और अपने फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया।दिल्ली ने उन्हें 14 करोड़ की रकम में खरीदा था, लेकिन अब केकेआर की नजर राहुल पर है और फ्रेंचाइजी उन्हें बड़ी रकम और बड़ी जिम्मेदारी देने को तैयार है।
केकेआर की कप्तानी में बदलाव की ज़रूरत
2024 में केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल खिताब जीता था, लेकिन 2025 में टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई और श्रेयस को रिटेन नहीं किया गया। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी संभाली, लेकिन टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस असफलता के बाद केकेआर एक नए, अनुभवी और भरोसेमंद कप्तान की तलाश में है।
ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी में टीम को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है। राहुल को आईपीएल में कप्तानी का गहरा अनुभव है—उन्होंने पहले पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की अगुवाई भी की है।
25 करोड़ की डील और बहु-भूमिका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर कोलकाता नाइट राइडर्स केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल करती है, तो उन्हें 25 करोड़ रुपए तक की डील मिल सकती है। यह उन्हें अब तक का सबसे महंगा खिलाड़ी बना सकती है। इससे पहले केकेआर ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन वह डील टीम के लिए असफल साबित हुई।
राहुल न सिर्फ एक बेहतरीन ओपनर हैं, बल्कि वह विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं और उनकी कप्तानी में टीम संतुलन पा सकती है। उनके आने से केकेआर को तीन बड़ी समस्याओं टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और कप्तानी का हल एक साथ मिल सकता है।
आईपीएल 2026 में एक बार फिर बड़ी नीलामी (Mega Auction) होने की संभावना है, जहां कई बड़े खिलाड़ी टीम बदल सकते हैं। केएल राहुल के संभावित ट्रांसफर से पहले ही फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर राहुल को केकेआर की जर्सी में देखने की कल्पनाएं की जा रही हैं।