Columbus

Laughter Chefs Season 3: कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह का तीसरी बार कमबैक, जानिए शो से जुड़ी हर डिटेल

Laughter Chefs Season 3: कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह का तीसरी बार कमबैक, जानिए शो से जुड़ी हर डिटेल

मनोरंजन जगत से एक बार फिर हंसी-ठहाकों की खबर आई है। टीवी के सबसे मज़ेदार और हटके रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स (Laughter Chefs)’ का नया सीज़न जल्द शुरू होने वाला है। 

एंटरटेनमेंट न्यूज़: टेलीविज़न का पॉपुलर रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ एक ऐसा अनोखा शो है, जिसमें कॉमेडी और कुकिंग का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। पारंपरिक कुकिंग प्रतियोगिताओं से बिल्कुल अलग, यह शो किचन में होने वाली मस्ती, हंसी और क्रिएटिविटी पर आधारित है। हाल ही में खत्म हुए सीज़न 2 के विजेता करण कुंद्रा और एल्विश यादव रहे थे, जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। तभी से फैंस बेसब्री से ‘लाफ्टर शेफ सीज़न 3’ का इंतज़ार कर रहे थे, और अब आखिरकार यह इंतज़ार खत्म हो गया है।

दरअसल, शो के तीसरे सीज़न की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। इसके पहले दो सीज़न में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘लाफ्टर शेफ 3’ की अनाउंसमेंट करते हुए बताया है कि वे इस सीज़न में भी कंटेस्टेंट के तौर पर वापसी कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर किया कमबैक का ऐलान

26 अक्टूबर 2025 को कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स को एक सरप्राइज़ दिया। दोनों ने एक शानदार फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, We are back! Laughter Chefs Season 3! फोटो में कश्मीरा शाह व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं, वहीं कृष्णा ब्लैक टी-शर्ट, पैंट और व्हाइट ब्लेज़र में काफी हैंडसम नजर आए। इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने दोनों को बधाइयों से भर दिया।

कृष्णा और कश्मीरा शो के पहले दो सीज़न में अपनी शानदार केमिस्ट्री और मज़ेदार कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। अब तीसरे सीज़न में उनकी वापसी से फैंस की उत्सुकता दोगुनी हो गई है।

क्या है ‘Laughter Chefs’ की खासियत?

‘लाफ्टर शेफ्स’ एक ऐसा रियलिटी शो है जो कॉमेडी और कुकिंग का अनोखा मिश्रण पेश करता है। यह शो पारंपरिक कुकिंग शोज़ से बिलकुल अलग है क्योंकि इसमें असली मुकाबला होता है मस्ती और हंसी का। यहां कंटेस्टेंट्स न सिर्फ स्वादिष्ट खाना बनाते हैं, बल्कि अपनी जोड़ीदार के साथ मज़ेदार कॉमिक एक्ट्स से दर्शकों का मनोरंजन भी करते हैं। इस शो की यह यूनिक कॉन्सेप्ट दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ है।

सीजन 2 के विनर्स थे करण कुंद्रा (Karan Kundra) और एल्विश यादव (Elvish Yadav) — जिन्होंने अपने ह्यूमर और टीमवर्क से शो में धमाल मचा दिया था।

कौन होंगे सीजन 3 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स?

सोशल मीडिया और प्रोडक्शन से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ में कई पुराने चेहरे वापसी कर रहे हैं, साथ ही कुछ नए चेहरे भी शो में तड़का लगाने आ रहे हैं। कंफर्म कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट:

  • कृष्णा अभिषेक – कश्मीरा शाह
  • करण कुंद्रा
  • एल्विश यादव
  • एली गोनी
  • अभिषेक कुमार – समर्थ जुरेल
  • जन्नत जुबैर

कब और कहाँ देख सकते हैं ‘Laughter Chefs 3’?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ नवंबर के आखिरी हफ्ते में ऑन-एयर होगा।

  • टेलीकास्ट डेट: 22 नवंबर 2025
  • समय: हर वीकेंड रात 9:00 से 9:30 बजे
  • चैनल: कलर्स टीवी
  • OTT प्लेटफॉर्म: जियोसिनेमा और हॉटस्टार पर एपिसोड्स उपलब्ध होंगे

यह शो ‘पति पत्नी और पंगा’ शो की जगह लेगा, जिसका आखिरी एपिसोड 16 नवंबर 2025 को टेलीकास्ट होगा। शो की जान मानी जाने वाली कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और शेफ हरपाल सिंह एक बार फिर बतौर होस्ट वापसी कर रहे हैं।

 

Leave a comment