NEET UG काउंसिलिंग 2025 के पहले राउंड का रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से शुरू हो गया है। छात्र 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया 22 से 28 जुलाई तक चलेगी।
MCC NEET UG counselling 2025: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 के पहले चरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 21 जुलाई से शुरू कर दी है। छात्र mcc.nic.in पर जाकर 28 जुलाई 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग
च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया 22 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगी। इस चरण में छात्र अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन कर सकते हैं। यदि समय रहते लॉकिंग नहीं की जाती है तो आखिरी चयन को सिस्टम द्वारा लॉक कर दिया जाएगा।
रिजल्ट और रिपोर्टिंग
पहले चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया 29 और 30 जुलाई को होगी। इसके बाद 31 जुलाई को रिजल्ट जारी किया जाएगा। जिन छात्रों को सीट मिलेगी, उन्हें 1 अगस्त से 6 अगस्त के बीच संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। इस अवधि में सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
डेट-वाइज पूरा शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 है। च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग भी इसी दिन तक की जा सकती है। सीट आवंटन 29 और 30 जुलाई को होगा। 31 जुलाई को परिणाम घोषित होगा और 1 से 6 अगस्त तक रिपोर्टिंग की जा सकेगी। 7 और 8 अगस्त को कॉलेज द्वारा डाटा का सत्यापन किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र mcc.nic.in वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें। फिर लॉगिन कर च्वाइस फिलिंग करें और शुल्क का भुगतान करें। अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट निकाल लें।
चार चरणों में पूरी होगी काउंसिलिंग
नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 चार राउंड में पूरी की जाएगी। पहला राउंड 21 से 31 जुलाई तक चलेगा। दूसरा राउंड 12 अगस्त से 1 सितंबर तक, तीसरा राउंड 3 सितंबर से 21 सितंबर तक और स्ट्रे वैकेंसी राउंड 22 से 27 सितंबर तक होगा। इस काउंसिलिंग के तहत छात्र MBBS, BDS और B.Sc नर्सिंग कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। यह दाखिला ऑल इंडिया कोटा, डीम्ड यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और विशेष संस्थानों की सीटों पर होगा।