Columbus

मीरा राजपूत का खुलासा: बोलीं- 'शाहिद कपूर से शादी के बाद महसूस हुआ अलगाव'

मीरा राजपूत का खुलासा: बोलीं- 'शाहिद कपूर से शादी के बाद महसूस हुआ अलगाव'

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अक्सर अपनी लाइफस्टाइल और विचारों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान अपनी शादीशुदा जिंदगी के शुरुआती अनुभव साझा किए।

एंटरटेनमेंट: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी साल 2015 में अरेंज मैरिज के रूप में हुई थी। उस समय शाहिद 34 साल के थे और मीरा 21 साल की। शादी के बाद मीरा ने 2016 में बेटी को जन्म दिया और 2018 में बेटे जैन की मां बनीं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में मीरा ने अपनी शादी और शुरुआती दौर के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि शुरुआत के सालों में उन्हें अक्सर अलगाव महसूस होता था क्योंकि वह दोस्तों से कटा हुआ महसूस करती थीं। 

मीरा के मुताबिक, वह और शाहिद जीवन के अलग-अलग चरणों में थे, जिसकी वजह से यह अंतर और गहराता था। उन्होंने यह भी बताया कि शादीशुदा जिंदगी में सैटल होने और परिवार शुरू करने के दौरान दोस्तों के साथ जुड़ाव बनाए रखना उनके लिए एक बड़ी चुनौती रहा।

शाहिद और मीरा की अरेंज मैरिज

साल 2015 में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अरेंज मैरिज की थी। उस समय शाहिद 34 साल के थे जबकि मीरा सिर्फ 21 साल की थीं। शादी के बाद साल 2016 में मीरा ने बेटी मीशा को जन्म दिया और 2018 में बेटे जैन की मां बनीं। यानी शादी के तुरंत बाद ही उन्होंने परिवार की जिम्मेदारियों को संभालना शुरू कर दिया।

मोमेंट ऑफ साइलेंस' पॉडकास्ट में मीरा ने बताया कि शादी के बाद उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया। उन्होंने कहा: जब मेरी नई-नई शादी हुई थी तो मैं अलग-थलग पड़ गई थी। शाहिद और मैं जीवन के अलग-अलग चरणों में थे। इस वजह से कई बार मुझे अलगाव महसूस होता था। मीरा के मुताबिक, परिवार की जिम्मेदारियों और शादीशुदा जीवन में ढलने के कारण दोस्तों के साथ पहले जैसा जुड़ाव बनाए रखना संभव नहीं था।

दोस्तों को देख सोचती थीं – काश मैं भी कर पाती ऐसा

मीरा ने बताया कि शादी के बाद जब उन्होंने अपने दोस्तों को हायर स्टडीज करते, विदेश में पढ़ाई के लिए जाते या ट्रैवलिंग करते देखा, तो कई बार उनके मन में सवाल उठते थे। मैं सोचती थी कि काश मैं भी वो सब कर पाती, जो मेरे दोस्त कर रहे हैं। लेकिन मेरा फोकस परिवार और बच्चों पर था। मीरा राजपूत ने माना कि शादी के बाद उनके दोस्तों के साथ रिश्ता पहले जैसा नहीं रह पाया। शुरुआत में दोस्त समझ नहीं पाते थे कि वह क्यों इतनी कम बातें कर रही हैं।

दोस्तों का रिएक्शन होता था – 'क्या? तुमने शादी कर ली और यहां से चली गईं? क्या तुम हमें भूल गई हो?' लेकिन असलियत यह थी कि मैं बेहद बिजी थी।मीरा ने कहा कि धीरे-धीरे जब उनके दोस्त भी शादी और फैमिली लाइफ के उसी फेज़ से गुजरे, तब उन्हें मीरा की स्थिति समझ आई और रिश्ते और मजबूत हो गए।

मीरा राजपूत ने स्वीकार किया कि अरेंज मैरिज के कारण भी उनकी जिंदगी में बड़े बदलाव आए।शादी के बाद मुझे समय लगा खुद को एडजस्ट करने में। एक नए शहर, नए परिवार और नई जिम्मेदारियों के बीच दोस्ती निभाना आसान नहीं था। लेकिन समय के साथ सब बैलेंस हो गया।

Leave a comment