छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पांच साल पुराने थप्पड़ का बदला लेने के लिए आरोपी अमन अग्रवाल ने दो दोस्तों को कुचला, जिससे दोनों की मौत हो गई। आरोपी गिरफ्तार, हत्या और साजिश का मामला दर्ज।
रायपुर: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में 4 अक्टूबर की रात नेशनल हाईवे-353 पर एक भयानक हत्या की वारदात सामने आई। तेज रफ्तार SUV ने स्कूटी सवार दो दोस्तों, जितेंद्र चंद्राकर (46) और अशोक साहू (50) को टक्कर मारकर कुचल दिया। इस हमले में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अशोक रास्ते में अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी अमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में यह मामला पहले सड़क हादसा माना जा रहा था, लेकिन फोरेंसिक जांच और गवाहों के बयानों से यह साफ हुआ कि यह सोची-समझी हत्या थी।
दो युवकों पर SUV से जानलेवा हमला
पुलिस के अनुसार, अमन अग्रवाल ने पहले खरोरा मेडिकल कॉलेज के पास घात लगाकर बैठा था। जैसे ही जितेंद्र और अशोक स्कूटी से साराडीह मोड़ पहुंचे, आरोपी ने SUV तेज रफ्तार में उनकी ओर दौड़ा दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े।
इसके बाद भी आरोपी रुका नहीं। उसने पहले जितेंद्र पर गाड़ी चढ़ाई और कुचला, फिर अशोक पर भी SUV चढ़ाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात के दौरान हाईवे पर हल्की चहल-पहल थी, इसलिए किसी ने तुरंत ध्यान नहीं दिया। जब लोग खून से सनी सड़क देखकर दहशत में आए, तो पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।
पुराना झगड़ा बना जानलेवा हमला का कारण
आरोपी अमन अग्रवाल ने पूछताछ में बताया कि यह हत्या 5 साल पहले हुए थप्पड़ का बदला लेने के लिए की गई। उसने बताया कि 5 साल पहले जितेंद्र ने उसे थप्पड़ मारा था, और उसकी आवाज उसके कानों में 5 साल से गूंज रही थी। इसके बाद से ही अमन के दिल में बदले की आग जलती रही।
पुलिस ने बताया कि अमन ने वारदात से पहले मृतकों की रेकी की थी, उन्हें देखा, उनकी आदतें और समय को नोट किया। इस खौफनाक योजना के तहत उसने हमला किया।
ग्रामीणों ने हत्या की एफआईआर दर्ज करने की मांग की
वारदात के बाद स्थानीय लोग हाईवे पर इकट्ठा हो गए। खून से सनी सड़क देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
पुलिस ने मृतकों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को शव सौंप दिए। प्रारंभ में एक्सीडेंट की धाराओं में केस दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में हत्या और साजिश के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया।
पुलिस की शरू की जाँच कार्रवाई
सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी अमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर बीएनएस की धाराओं में हत्या और साजिश का मामला दर्ज किया। फोरेंसिक टीम ने SUV की जांच की, जिसमें बार-बार रिवर्स चलाने और कुचलने के निशान मिले।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने पुराने मनमुटाव के चलते यह खौफनाक कदम उठाया। अब जांच में यह पता लगाया जाएगा कि कहीं और कोई घटना इस योजना में शामिल तो नहीं थी और आरोपी ने साजिशपूर्वक हत्या की योजना कब से बनाई थी।