नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 1 और 2 अक्टूबर को दशहरा और नवरात्रि के मद्देनजर स्टेडियम, रामलीला मैदान और महर्षि आश्रम के आसपास वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध और डायवर्जन की घोषणा की है। चिकित्सीय वाहन मुक्त रहेंगे।
नोएडा: दशहरा पर्व और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। 1 और 2 अक्टूबर को रामलीला, रावण दहन और मूर्ति विसर्जन के चलते शहर के कई मुख्य मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने अपील की है कि लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और समय से पहले सफर शुरू करें ताकि जाम से बचा जा सके।
स्टेडियम सैक्टर-21A में रामलीला के दौरान ट्रैफिक बंद
नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए, सेक्टर-62 और महर्षि आश्रम में आयोजित होने वाली रामलीला और रावण दहन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन की विस्तृत जानकारी साझा की है। आदेश के अनुसार 1 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से 2 अक्टूबर को कार्यक्रम समाप्त होने तक कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। इन मार्गों पर सिर्फ चिकित्सीय आपातकालीन वाहन और फायर सर्विस को ही छूट दी जाएगी।
सेक्टर-12/22/56 से स्टेडियम चौक तक, सेक्टर-10/21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर, मोदी मॉल चौक से होकर स्टेडियम चौक जाने वाले रास्ते समेत कई मार्ग बंद रहेंगे। इसी तरह मैट्रों अस्पताल चौक से रिलायंस चौक तक और कोस्ट गार्ड तिराहा से एनटीपीसी अंडरपास तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह व्यवस्था लोगों की सुरक्षा और भीड़-नियंत्रण के लिए लागू की गई है।
यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग
पुलिस ने आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी जारी किए हैं। रजनीगंधा चौक से स्टेडियम की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-10/21 यू-टर्न से निठारी और गिझौड़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। वहीं, सेक्टर-12/22/56 से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाले यातायात को मैट्रों अस्पताल चौक और हरौला/झुंडपुरा मार्ग से होकर जाने की सलाह दी गई है।
इसी तरह डीएम चौक और जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक और रिलायंस चौक की ओर जाने वाले वाहनों को निठारी व एनटीपीसी मार्ग की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यातायात नियंत्रित रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है और लोगों से अपील है कि वे अनावश्यक रूप से बंद मार्गों की ओर न बढ़ें।
मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था
2 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से यमुना और हिंडन नदी किनारे स्थित विभिन्न घाटों पर प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम होगा। इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से कालिंदी बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहनों को दलित प्रेरणा स्थल की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर-37 से कालिंदी बॉर्डर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से डायवर्ट किया जाएगा।
सूरजपुर, फेस-2 और किसान चौक से जाने वाले वाहनों के लिए भी अलग-अलग डायवर्जन बनाए गए हैं। पर्थला और सोरखा की ओर जाने वाले मार्गों पर भी बदलाव किया गया है। पुलिस का कहना है कि भारी भीड़ के चलते केवल आवश्यक वाहनों को ही घाटों की ओर जाने दिया जाएगा।
जनता के लिए पुलिस की अपील और व्यवस्था
ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि दशहरा और प्रतिमा विसर्जन जैसे आयोजनों के दौरान लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऐसे में नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे ट्रैफिक डायवर्जन का पालन करें और हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें।
इसके अलावा आयोजन वाले मार्गों पर लगने वाले सभी साप्ताहिक बाजारों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। पुलिस का मानना है कि इन एहतियाती कदमों से लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी और त्योहार शांति व सुरक्षित माहौल में सम्पन्न होंगे।