टेक कंसल्टिंग कंपनी Optivalue Tek Consulting का शेयर मंगलवार को NSE SME प्लेटफॉर्म पर ₹84 के इश्यू प्राइस के मुकाबले ₹103.60 पर लिस्ट हुआ, जिससे निवेशकों को 23% का लिस्टिंग गेन मिला। कंपनी ने IPO से जुटाए गए ₹51.82 करोड़ का इस्तेमाल नए प्रोडक्ट्स, शाखा विस्तार और टेक्नोलॉजी अपग्रेड पर करने की योजना बनाई है।
Optivalue IPO Listing: ऑप्टिवैल्यू टेक कंसल्टिंग ने मंगलवार को NSE SME प्लेटफॉर्म पर शानदार लिस्टिंग की। कंपनी का शेयर ₹84 के इश्यू प्राइस पर जारी हुआ था और यह 23% प्रीमियम के साथ ₹103.60 पर लिस्ट हुआ, जो बाद में ₹106.40 तक चढ़ गया। 2 4 सितंबर तक खुले ₹51.82 करोड़ के IPO को 64 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था। जुटाई गई रकम से कंपनी नए प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट, बेंगलुरु में नई शाखा खोलने, मौजूदा टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करेगी। वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर ₹12.14 करोड़ तक पहुंच चुका है।
IPO को मिला था जोरदार रिस्पांस
ऑप्टिवैल्यू टेक कंसल्टिंग का ₹51.82 करोड़ का IPO 2 से 4 सितंबर तक खुला था। इसमें निवेशकों की जोरदार भागीदारी देखने को मिली। ओवरऑल इस इश्यू को 64.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 49.27 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 118.82 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 49.64 गुना भरा गया। इस तरह से यह IPO 2025 के सबसे सफल इश्यू में गिना जा रहा है।
लिस्टिंग पर मिला तगड़ा मुनाफा
कंपनी ने अपने शेयर ₹84 के इश्यू प्राइस पर जारी किए थे। NSE SME पर यह शेयर ₹103.60 पर लिस्ट हुआ। यानी निवेशकों को 23.33 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर में और तेजी देखने को मिली और यह उछलकर ₹106.40 तक पहुंच गया। इसका मतलब है कि शुरुआती निवेशक अब 26.67 प्रतिशत के मुनाफे में हैं।
जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल
IPO के जरिए जुटाए गए ₹51.82 करोड़ का इस्तेमाल कंपनी ने कई कामों के लिए तय किया है। कंपनी करीब ₹12.77 करोड़ नए प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट में लगाएगी। ₹1.70 करोड़ बेंगलुरु में नया ब्रांच ऑफिस खोलने में खर्च होंगे। इसके अलावा ₹6.05 करोड़ मौजूदा सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को अपग्रेड करने पर लगाए जाएंगे। बची हुई राशि वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में इस्तेमाल की जाएगी।
कंपनी का कारोबार
ऑप्टिवैल्यू टेक कंसल्टिंग की शुरुआत जून 2011 में हुई थी। यह कंपनी डेटा इंटीग्रेशन, क्लाउड सॉल्यूशंस, एआई एनालिटिक्स, टेलीकॉम सॉल्यूशंस, वेब और मोबाइल ऐप डेवलपमेंट तथा डिजिटल इंजीनियरिंग जैसी सेवाएं देती है। कंपनी का खास फोकस जेनेरेटिव एआई, डेटा साइंस और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एक्सीलेरेटर्स पर है। इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है और इसके ऑफिस अमेरिका के टेक्सास के शुगर लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के बरवुड में भी मौजूद हैं।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
कंपनी की वित्तीय स्थिति पर नजर डालें तो इसके मुनाफे में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को ₹2.77 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था। यह अगले साल 2024 में बढ़कर ₹5.49 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹12.14 करोड़ तक पहुंच गया।
कंपनी की कुल आय में इस दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिला। वित्त वर्ष 2023 में कुल आय ₹39.27 करोड़ थी, जो 2024 में घटकर ₹36.73 करोड़ पर आ गई। हालांकि 2025 में यह तेजी से बढ़कर ₹56.47 करोड़ पर पहुंच गई।