Columbus

पाकिस्तान का 4 साल बाद दौरा करेगी साउथ: दोनों देशों के बीच खेली जाएगी टेस्ट, टी20 और ODI सीरीज

पाकिस्तान का 4 साल बाद दौरा करेगी साउथ: दोनों देशों के बीच खेली जाएगी टेस्ट, टी20 और ODI सीरीज

क्रिकेट दुनिया में बड़ी खबर सामने आई है। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की शुरुआत के तहत साउथ अफ्रीका की टीम 4 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरे में टेस्ट, टी20 और वनडे (ODI) सीरीज का आयोजन होगा। 

South Africa tour of Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है कि WTC चैंपियन साउथ अफ्रीका की टीम अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच टेस्ट, T20I और ODI सीरीज खेली जाएगी। यह दौरा पाकिस्तान के ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अभियान की शुरुआत होगा। 

साउथ अफ्रीका का पाकिस्तान दौरा 12 अक्टूबर से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज से शुरू होगा, जो ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए स्टेडियम के पूर्ण नवीनीकरण के बाद पहला पांच दिवसीय मैच होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 20 से 24 अक्टूबर तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका का पाकिस्तान दौरा: तारीख और स्थान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घोषणा की है कि साउथ अफ्रीका का दौरा अक्टूबर-नवंबर 2025 में होगा। दौरे का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:

टेस्ट सीरीज

  • पहला टेस्ट: 12 से 16 अक्टूबर, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • दूसरा टेस्ट: 20 से 24 अक्टूबर, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

T20I सीरीज

  • 28 अक्टूबर – पहला T20I, रावलपिंडी
  • 31 अक्टूबर – दूसरा T20I, लाहौर
  • 1 नवंबर – तीसरा T20I, लाहौर

ODI सीरीज

  • 4 नवंबर – पहला ODI, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
  • 6 नवंबर – दूसरा ODI, फैसलाबाद
  • 8 नवंबर – तीसरा ODI, फैसलाबाद
  • 4 साल बाद टेस्ट सीरीज की वापसी

साउथ अफ्रीका की टीम 4 साल बाद पाकिस्तान का टेस्ट दौरा कर रही है। पिछली बार 2021 में दोनों देशों की टीमें आमने-सामने आई थीं, जिसमें पाकिस्तान ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। इस बार की टेस्ट सीरीज ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा होगी। लाहौर और रावलपिंडी में दो टेस्ट मैच खेलकर सीरीज का समापन होगा।

टेस्ट सीरीज के बाद 28 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच रावलपिंडी, जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला लाहौर में होगा। T20 सीरीज से पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए यह महत्वपूर्ण तैयारी का अवसर होगा। सबसे खास बात यह है कि फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में 17 साल बाद ODI मैच खेला जाएगा। पिछला वनडे 11 अप्रैल 2008 को खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था। इस बार 4 नवंबर से तीन मैचों की ODI सीरीज फैसलाबाद में होगी।

Leave a comment