Pune

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 5 रन से दी मात, कप्तान मोहम्मद हफीज की धमाकेदार फिफ्टी

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 5 रन से दी मात, कप्तान मोहम्मद हफीज की धमाकेदार फिफ्टी

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन की शुक्रवार से जोरदार शुरुआत हुई। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से शिकस्त दी।  

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार को खेले गए टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस को उसके ही घर में 5 रन से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के दिग्गज खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में बाजी पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज की ताबड़तोड़ पारी ने मार ली। उनकी शानदार फिफ्टी इंग्लैंड के दो अर्धशतकों पर भारी पड़ी और पाकिस्तान ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया।

पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई, लेकिन हफीज ने दिलाई इज्जत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान चैंपियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने शुरुआती ओवरों में लगातार विकेट गंवा दिए। ओपनर शरजील खान 15 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर वह कैच आउट हो गए। इसके तुरंत बाद कामरान अकमल (8) और उमर अमीन (6) भी सस्ते में चलते बने। मिडिल ऑर्डर के अनुभवी शोएब मलिक भी कुछ खास नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर आउट हो गए।

टीम के स्कोरबोर्ड को गति देने का जिम्मा कप्तान मोहम्मद हफीज ने अपने कंधों पर उठाया। उन्होंने 34 गेंदों में 54 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 8 बेहतरीन चौके शामिल थे। हफीज की इस पारी ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं सोहेल तनवीर ने 11 गेंदों पर 17 रन और सोहेल खान ने 5 गेंदों पर 8 रन जोड़कर अंतिम ओवरों में जरूरी रन जुटाए।

आखिरकार पाकिस्तान चैंपियंस ने अपने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 160 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लंकेट और क्रिस ट्रेमलेट ने 2-2 विकेट लिए, जबकि रयान साइडबॉटम को भी एक सफलता मिली।

इंग्लैंड का जवाब: मस्टर्ड और बेल की फिफ्टी के बावजूद हार

161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड चैंपियंस की शुरुआत काफी फीकी रही। टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज सर एलेस्टेयर कुक 15 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। उनके साथी जेम्स विंस भी संघर्ष करते नजर आए और 9 गेंदों में 7 रन बनाकर चलते बने।

इसके बाद इंग्लैंड की पारी को फिल मस्टर्ड और इयान बेल ने संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए। फिल मस्टर्ड ने 51 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 58 रन बनाए, जबकि इयान बेल ने 35 गेंदों में 51 रन ठोके। हालांकि दोनों बल्लेबाजों के प्रयासों के बावजूद इंग्लैंड अंत में लक्ष्य से 5 रन दूर रह गया।

कप्तान इयोन मॉर्गन ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन वह भी 12 गेंदों में सिर्फ 16 रन ही जोड़ सके और अंत तक नाबाद रहे। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 155 रन बनाए।

गेंदबाजी में पाकिस्तान का दबदबा

पाकिस्तान की गेंदबाजी में सोहेल तनवीर, आमिर यामीन और रुम्मन रईस को 1-1 सफलता मिली। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी कर इंग्लैंड को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया, यही अंत में उसकी जीत का बड़ा कारण बना। इस मुकाबले में कप्तान मोहम्मद हफीज पाकिस्तान के लिए हीरो साबित हुए। 

जब टीम का टॉप और मिडिल ऑर्डर एक के बाद एक लड़खड़ा गया, तब हफीज ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए 54 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने अकेले दम पर स्कोर को 160 के पार पहुंचाया और इंग्लैंड को जीत से दूर रखा।

Leave a comment