पटेल रिटेल का आईपीओ 237-255 रुपये प्राइस बैंड पर 19 अगस्त को खुला और 21 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी का लक्ष्य 242.76 करोड़ रुपये जुटाने का है। ग्रे मार्केट में शेयर 300 रुपये पर ट्रेड हो रहा है। आनंद राठी रिसर्च ने इस इश्यू को ‘सब्सक्राइब – लॉन्ग टर्म’ रेटिंग दी है।
Patel Retail IPO: रिटेल सुपरमार्केट चेन पटेल रिटेल का IPO मंगलवार (19 अगस्त) को निवेशकों के लिए खुला, जिसका प्राइस बैंड 237-255 रुपये तय किया गया है। यह इश्यू 21 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी 85 लाख नए शेयर और 10 लाख शेयरों की बिक्री से कुल 242.76 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। ग्रे मार्केट में शेयर 300 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने इस इश्यू को लॉन्ग टर्म निवेश के लिए आकर्षक बताया है।
कितना है प्राइस बैंड
कंपनी ने आईपीओ के लिए 237 रुपये से 255 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यानी निवेशक इस दायरे में बोली लगाकर शेयर खरीद सकते हैं। अगर कोई निवेशक न्यूनतम एक लॉट लेता है, तो उसे 58 शेयर मिलेंगे। इस हिसाब से एक लॉट की कीमत करीब 13,785 रुपये पड़ती है।
इस आईपीओ के जरिए पटेल रिटेल कुल 242.76 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर आई है। इसमें 85 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है और इसके अलावा 10 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे। कंपनी के प्रमोटर धनजी राघवजी पटेल और बेचार राघवजी पटेल इस आईपीओ से जुड़े हुए हैं।
एंकर निवेशकों की एंट्री
आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी ने सोमवार 18 अगस्त को एंकर निवेशकों से 43 करोड़ रुपये जुटा लिए। इसके लिए कंपनी ने 17 लाख इक्विटी शेयर 255 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट किए। एंकर निवेशकों में चाणक्य ऑपर्च्युनिटीज फंड, बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स, मेबैंक सिक्योरिटीज, बीकन स्टोन कैपिटल और पाइन ओक ग्लोबल फंड जैसी संस्थाओं ने निवेश किया है।
ग्रे मार्केट में हलचल
अनऑफिशियल मार्केट यानी ग्रे मार्केट में पटेल रिटेल का आईपीओ काफी एक्टिव दिखाई दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक, नॉन-लिस्टेड शेयर 300 रुपये तक पर कारोबार कर रहे थे। यह कंपनी के अपर प्राइस बैंड 255 रुपये से करीब 45 रुपये ज्यादा है। इस हिसाब से प्रीमियम करीब 17.65 प्रतिशत बैठता है।
सब्सक्रिप्शन की डिटेल्स
निवेशक इस आईपीओ में न्यूनतम एक लॉट यानी 58 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं अधिकतम सीमा 13 लॉट रखी गई है, जिसमें कुल 754 शेयर होंगे। इस तरह रिटेल निवेशकों के पास लगभग 1.9 लाख रुपये तक का निवेश करने का मौका है।
कब तक खुला रहेगा आईपीओ
पटेल रिटेल का आईपीओ 21 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इसके बाद 22 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होने की संभावना है। वहीं कंपनी के शेयर 26 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की उम्मीद है।
कंपनी का बिजनेस मॉडल
पटेल रिटेल एक रिटेल सुपरमार्केट चेन है, जो महाराष्ट्र में काम कर रही है। कंपनी क्लस्टर-आधारित विस्तार रणनीति पर जोर दे रही है। इसका मतलब है कि कंपनी पहले मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (एमएमआर) के पश्चिमी इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है, और अब पुणे नगरपालिका क्षेत्र में भी तेजी से कदम बढ़ा रही है।
कंपनी के रिटेल स्टोर्स में ग्राहकों के लिए 10,000 से ज्यादा एसकेयू यानी प्रोडक्ट्स उपलब्ध होते हैं। इसमें रोजमर्रा की जरूरत का सामान, ग्रॉसरी, हाउसहोल्ड आइटम और पर्सनल केयर जैसी कैटेगरी शामिल हैं। यही वजह है कि कंपनी ने अपने ग्राहक आधार को तेजी से बढ़ाया है।