एल्विश यादव का नाम अक्सर किसी न किसी वजह से विवादों में घिरा रहता है। सोशल मीडिया क्रिएटर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके एल्विश 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर बनने के बाद हर घर में फेमस हो गए थे।
Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी उनकी कॉन्ट्रोवर्सी, तो कभी उनका नया प्रोजेक्ट। एल्विश का नाम स्नेक वेनम केस जैसी गंभीर जांचों में भी आ चुका है, जिसे लेकर वो लंबे समय तक विवादों में घिरे रहे। हाल ही में उन्होंने खुद अपने ऊपर लगे विवादों और उनके असर पर खुलकर बात की है।
फेमस होना गुनाह हो गया क्या? - एल्विश यादव
एल्विश यादव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि क्या इतना फेमस होना कोई गुनाह है? उन्होंने कहा कि उनके साथ कई फेमस लोग भी हैं लेकिन उनके साथ वैसी बातें नहीं होतीं जैसी उनके साथ हो रही हैं। पिंकविला से बातचीत में एल्विश ने कहा, फर्क पड़ता है। रोज सोचता हूं कि जो काम मैंने किया ही नहीं, वो भी भुगतना पड़ रहा है। कभी-कभी लगता है कि इतना फेमस होना गुनाह हो गया क्या? और भी फेमस लोग हैं, वो खुश हैं, मेरे साथ ही क्यों ऐसा हो रहा है।
हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इन बातों को सोचने का कोई फायदा नहीं। कभी-कभी सोचता हूं, फिर खुद से कहता हूं, सोच के क्या ही हो जाएगा। तो मत सोचो। बस यही फंडा है।
विवादों ने समय से पहले किया मैच्योर
एल्विश यादव ने माना कि इन विवादों ने उनकी सोच और व्यवहार में परिपक्वता जरूर ला दी है। उन्होंने कहा, जो मैं चार साल बाद होता, वो मैं अब हो चुका हूं। वक्त से पहले मैच्योर हो गया हूं। एल्विश का मानना है कि कोई भी इंसान इन सब चीजों से गुजरे तो उसके सोचने का नजरिया बदल जाता है। अब वो चीजों को ज्यादा गंभीरता से समझने लगे हैं।
जब एल्विश यादव से पूछा गया कि क्या इन विवादों का असर उनके परिवार पर भी पड़ता है, तो उन्होंने साफ कहा कि उनके परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा, परिवार मेरा हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा है। वो इसीलिए साथ हैं क्योंकि मैं सही हूं। वो खुश हैं कि मैं जिंदगी में क्या कर रहा हूं। हां, जब ऐसे इल्ज़ाम लगते हैं, तो थोड़ा दुख जरूर होता है।
एल्विश का यह भी कहना है कि उनके पैरेंट्स जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं और वो कभी गलत नहीं हैं। इसी वजह से उनके माता-पिता हर मुश्किल वक्त में उनका हौसला बढ़ाते रहे हैं।
एल्विश यादव का नया शो 'लाफ्टर शेफ्स 2'
फिलहाल एल्विश यादव 'लाफ्टर शेफ्स 2' (Laughter Chefs 2) में नजर आ रहे हैं। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शो जल्द ही बंद होने जा रहा है। इसकी जगह नया शो 'पति पत्नी और पंगा' शुरू किया जाएगा, जो 2 अगस्त से ऑन एयर होगा। इसे हर शनिवार और रविवार रात साढ़े 9 बजे प्रसारित किया जाएगा।बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ। वो पहले भी यूट्यूब पर पॉपुलर थे लेकिन बिग बॉस ने उन्हें हर घर में एक अलग पहचान दिला दी। शो जीतने के बाद से उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में पहुंच चुकी है।