प्रो कबड्डी लीग सीजन-12 के 29वें मैच में शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में बेंगलुरु बुल्स और जयपुर पिंक पैंथर्स की भिड़ंत हुई। बेंगलुरु बुल्स ने अपने जबरदस्त डिफेंस और संतुलित खेल की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स को 27-22 से मात दी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: प्रो कबड्डी लीग सीजन-12 के 29वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को घरेलू मैदान पर 27-22 से मात देकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बुल्स की मजबूत डिफेंस और संतुलित खेल ने जयपुर को मात देने में अहम भूमिका निभाई।
मैच की शुरुआत में जयपुर पिंक पैंथर्स का दबदबा
मैच की शुरुआत में जयपुर पिंक पैंथर्स 0-2 से पीछे चल रही थी। हालांकि, अली समाधी और डिफेंस के मजबूत खेल ने स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद नितिन ने दीपक संकर को आउट कर जयपुर को बढ़त दिलाई, लेकिन बेंगलुरु बुल्स के आशीष और डिफेंस ने जल्दी ही स्थिति को पलट कर स्कोर बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ के 10वें मिनट तक दोनों टीमें 5-5 से बराबर थीं, जिससे मैच रोमांचक बना हुआ था।
ब्रेक से पहले बुल्स ने लगातार दो सुपर टैकल किए, जिससे जयपुर को आलआउट होने से बचा लिया गया और बुल्स को बढ़त भी मिली। इसके बाद अलीरेजा मीरजाइन और संजय के शानदार प्रदर्शन ने बुल्स को 16-9 की मजबूत बढ़त दिलाई।
दूसरे हाफ में बुल्स की डिफेंस का कमाल
हाफटाइम के बाद जयपुर ने नितिन के दम पर वापसी की कोशिश की। हालांकि बुल्स की डिफेंस ने जयपुर को कई बार आउट कर दिया। नितिन ने 34 मिनट के खेल में लगभग 18 मिनट तक मैट से बाहर रहकर अपनी टीम की उम्मीदों को कमजोर कर दिया। अंतिम मिनटों में साहिल ने संजय को आउट कर नितिन को रिवाइव किया, लेकिन वह भी डैश आउट हो गए। इस समय तक बेंगलुरु बुल्स 26-18 से आगे थे। हालांकि जयपुर ने अंत में तेजी से अंक जुटाए और अंतर घटाया, लेकिन जीत बेंगलुरु बुल्स के खाते में गई।
बुल्स की डिफेंस ने इस मैच में कुल 13 अंक हासिल किए। दीपक संकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई-5 पूरा किया और पांच अंक जुटाए। उनके साथ संजय ने तीन और सत्यप्पा ने चार अंक जोड़े। रेड में अलीरेजा मीरजाइन सबसे सफल रहे, जिन्होंने 8 अंक हासिल किए।