Columbus

शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, इंडस्ट्री से बरसीं बधाइयां

शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, इंडस्ट्री से बरसीं बधाइयां

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने 33 साल के लंबे करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. फिल्म 'जवान' में दमदार अभिनय के लिए शाहरुख को उनके करियर का पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है. 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा होते ही शाहरुख के फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की ओर से उन्हें जमकर बधाइयां मिलने लगीं.

विक्रांत मैसी के साथ शेयर किया बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

इस साल बेस्ट एक्टर कैटेगरी में दो नामों को विजेता घोषित किया गया. शाहरुख खान को 'जवान' के लिए और विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला. दोनों के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है. शाहरुख के लिए यह सम्मान इसलिए भी खास है क्योंकि लंबे समय से उनके फैंस उन्हें नेशनल अवॉर्ड के हकदार मानते रहे हैं.

रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

इस बार बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब रानी मुखर्जी को मिला है. उन्हें यह अवॉर्ड 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' फिल्म में उनके भावुक और सशक्त प्रदर्शन के लिए दिया गया. रानी की एक्टिंग को दर्शकों और आलोचकों दोनों ने सराहा था.

फिल्म इंडस्ट्री से आई बधाइयों की बौछार

जैसे ही नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हुई, बॉलीवुड से शाहरुख खान को बधाइयों का तांता लग गया. सबसे पहले रिएक्शन आया म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान का. रहमान ने शाहरुख को 'लीजेंड' बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "लीजेंड बधाई." रहमान का यह मैसेज वायरल हो गया.

काजोल ने जताई खुशी, करण को भी दी बधाई

शाहरुख खान की खास दोस्त और उनकी कई सुपरहिट फिल्मों की को-स्टार काजोल ने भी सोशल मीडिया पर शाहरुख को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "आपकी बड़ी जीत के लिए ढेरों बधाइयां." साथ ही उन्होंने रानी मुखर्जी और करण जौहर को भी सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की. करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को बेस्ट पॉपुलर फिल्म और 'ढिंढोरा बाजे रे' गाने को बेस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार मिला.

रिद्धि डोगरा ने शाहरुख के लिए लिखा दिल छूने वाला संदेश

फिल्म 'जवान' में शाहरुख की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी इस मौके पर पीछे नहीं रहीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "सबसे अच्छी खबर. बेहतरीन फिल्म. अपने जवान बेटे की यह नकली मां असली खुशी से फूली नहीं समा रही है. शाहरुख खान, एटली सर और पूरी टीम को ढेर सारी बधाई, ढेर सारा प्यार."

करण जौहर को भी मिला अवॉर्ड, काजोल ने जताई खुशी

फिल्म निर्माता करण जौहर को भी इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को पॉपुलर कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का खिताब मिला है. इसके अलावा फिल्म के गाने 'ढिंढोरा बाजे रे' को बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए चुना गया. काजोल ने करण के लिए लिखा, "मनोरंजन की दुनिया में तुम्हारा नाम हर जगह लिखा है. ढेरों बधाई."

शाहरुख खान ने किया धन्यवाद वीडियो शेयर

इस खास मौके पर शाहरुख खान ने एक वीडियो के जरिए अपने फैंस, डायरेक्टर्स, को-स्टार्स और परिवार का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने वीडियो में कहा कि यह अवॉर्ड उनके लिए बहुत मायने रखता है और उन्हें इस सम्मान को पाने में जो लंबा वक्त लगा, वह भी बहुत कुछ सिखा गया.

सोशल मीडिया पर छाए शाहरुख

शाहरुख खान के नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रेंड कराना शुरू कर दिया. ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शाहरुख से जुड़े मीम्स, पोस्ट और बधाइयों की बाढ़ आ गई. उनके फैंस इसे ऐतिहासिक पल बता रहे हैं और 'जवान' के लिए उन्हें बार-बार बधाई दे रहे हैं.

सुदीप्तो सेन को मिला बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड

फिल्म 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन को इस बार बेस्ट डायरेक्शन का नेशनल अवॉर्ड मिला है. फिल्म अपने कंटेंट और प्रस्तुति को लेकर काफी चर्चा में रही थी. नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद सुदीप्तो ने भी टीम को बधाई दी और दर्शकों का धन्यवाद किया.

नेशनल अवॉर्ड्स में दिखा बॉलीवुड का नया दौर

इस बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स ने यह साफ कर दिया कि कंटेंट और प्रदर्शन को अहमियत दी जा रही है. 'जवान', '12वीं फेल', 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' और 'द केरल स्टोरी' जैसी फिल्मों को सम्मान मिलने से यह भी जाहिर होता है कि दर्शक अब गंभीर और सशक्त कहानियों को पसंद कर रहे हैं.

Leave a comment