नई दिल्ली: मंगलवार 22 जुलाई 2025 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत ज़ोरदार तेजी के साथ हुई। निवेशकों का सेंटीमेंट पॉजिटिव नजर आया और सेंसेक्स 327 अंकों की छलांग लगाकर 82,527 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी ने भी मजबूती के साथ 25,166.65 अंक पर कारोबार शुरू किया। इससे पहले सोमवार को भी बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी, जिसका असर मंगलवार की ओपनिंग पर साफ नजर आया।
इस तेजी के पीछे एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजे एक बड़ा कारण माने जा रहे हैं। वहीं, ज़ोमैटो के शेयर में 10 प्रतिशत तक की उछाल ने भी बाजार की धारणा को बल दिया।
1423 शेयरों में तेजी, बाजार में चौतरफा खरीदारी
कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। लगभग 1423 शेयरों में तेजी रही, जबकि 690 शेयरों में गिरावट आई। 154 शेयरों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर हरे निशान में खुले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि निवेशकों का भरोसा बाजार में बना हुआ है।
निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट रहे टॉप गेनर
निफ्टी 50 के शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट, हिंडाल्को और टाटा स्टील जैसे स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखी गई। बजाज फाइनेंस ने बाजार खुलते ही अच्छी छलांग लगाई और निवेशकों को फायदा पहुंचाया। वहीं, ट्रेंट और हिंडाल्को में भी मजबूत खरीदारी दर्ज की गई।
दूसरी ओर, कुछ प्रमुख कंपनियों जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, टाटा कंज्यूमर, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में मामूली गिरावट रही।
21 जुलाई को भी बाजार रहा था हरे निशान में
एक दिन पहले यानी सोमवार को भी बाजार ने मजबूती दिखाई थी। 21 जुलाई को बीएसई सेंसेक्स 442.61 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,200.34 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 50 ने 122.3 अंकों या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,090.7 का स्तर छू लिया था। इस दिन की तेजी की अहम वजह बनी थी एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के मजबूत तिमाही नतीजे।
मिडकैप और स्मॉलकैप में अलग-अलग रुख
निफ्टी मिडकैप 100 में लगभग 0.66 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसमें पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, यूपीएल, एलएंडटी फाइनेंस, नेशनल एल्युमीनियम, बीडीएल, बीएसई, पॉलिसीबाजार, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, सुजलॉन और अशोक लीलैंड जैसे शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
हालांकि, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा। इसमें अधिकतर शेयर स्थिर या मामूली गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए।
बैंकिंग और मेटल सेक्टर सबसे आगे
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंकिंग और मेटल सेक्टर में सबसे अधिक तेजी रही। इन सभी सेक्टरों में 1 प्रतिशत से अधिक की मजबूती दर्ज हुई।
बैंकिंग शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक 2.7 प्रतिशत तक चढ़े। वहीं, निफ्टी ऑटो, ऊर्जा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मीडिया सेक्टरों में भी हरे निशान में कारोबार होता दिखा।
इसके विपरीत, निफ्टी ऑयल एंड गैस, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और हेल्थकेयर सेक्टरों में हल्की गिरावट रही।
ज़ोमैटो के शेयरों ने मचाई धूम, 10 प्रतिशत तक की उछाल
मंगलवार को शुरुआती सत्र में ज़ोमैटो के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया और 10 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली। कंपनी में विदेशी निवेशकों की बढ़ी हुई हिस्सेदारी और हालिया ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के कारण निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है। इसका असर कंपनी के शेयर पर साफ दिखा।
सेंसेक्स के टॉप गेनर रहे ये शेयर
बीएसई सेंसेक्स के टॉप पर इंटरनल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे शेयर रहे, जिन्होंने 5.4 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई। इन कंपनियों के मजबूत फंडामेंटल और अच्छे नतीजों ने निवेशकों को आकर्षित किया।
टॉप लूजर में शामिल हुए रिलायंस और टीसीएस
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस और मारुति सुजुकी जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इन कंपनियों में मुनाफावसूली या ग्लोबल फैक्टर्स के चलते दबाव रहा।
इंडिया VIX में गिरावट, बाजार स्थिर
बाजार में उतार-चढ़ाव के संकेत देने वाला इंडेक्स इंडिया VIX मंगलवार को 1.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11.20 पर बंद हुआ। इसका मतलब है कि फिलहाल बाजार में ज्यादा डर या अस्थिरता का माहौल नहीं है।