वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को एक युवक द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि यदि प्रेमानंद महाराज उसके घर की बात करेंगे तो वह उनका गला काट देगा। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
विवादित बयान के बाद बढ़ा तनाव
संत प्रेमानंद महाराज हाल ही में महिलाओं और युवाओं को लेकर दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में रहे। उन्होंने युवाओं को नैतिकता और मर्यादित जीवन जीने की सलाह दी थी, साथ ही बढ़ते गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड कल्चर को समाज के लिए हानिकारक बताया था। इनके बाद कई लोगों ने उनके खिलाफ विरोध जताया, और इसी के चलते उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर इस मामले ने खूब चर्चा पाई है और स्थानीय स्तर पर तनाव बढ़ा है।
साधु-संतों और हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश
जान से मारने की धमकी को लेकर हिंदूवादी संगठनों और साधु-संतों में गहरा रोष है। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा ने चेतावनी दी कि प्रेमानंद महाराज की तरफ आंख उठाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे किसी भी अपराधी की गोली अपनी छाती पर लेने को तैयार हैं और सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं महंत रामदास जी ने कहा कि गाय, कन्या और साधुओं की रक्षा जरूरी है और प्रेमानंद महाराज के खिलाफ की गई किसी भी आपत्तिजनक टिप्पणी को साधु समाज कभी नहीं माफ करेगा।
यह मामला धार्मिक और सामाजिक सेंसिटिविटी से जुड़ा होने के कारण व्यापक सुर्खियां बटोर रहा है और पुलिस प्रशासन इसकी निगरानी कर रहा है।