बॉलीवुड के दमदार एक्टर अजय देवगन अब एक बार फिर अपने फैंस के लिए कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर अवतार में नजर आने वाले हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है।
एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर अपने फैंस के लिए लेकर आ रहे हैं कॉमेडी और एक्शन से भरपूर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2)। हालांकि अब इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले ये फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी तारीख बदल दी है। नई रिलीज डेट की घोषणा खुद अजय देवगन फिल्म्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल के जरिए की गई है।
1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी फिल्म
‘सन ऑफ सरदार 2’ के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म अब 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस पोस्टर में लिखा गया है, जस्सी पाजी और उनकी टोली अब 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में धमाका करने आ रही है। यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। इसके ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अजय देवगन के किरदार में कॉमिक अंदाज देखकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।
क्यों टली रिलीज डेट?
फिल्म की रिलीज डेट टलने की कोई आधिकारिक वजह मेकर्स ने नहीं बताई, लेकिन इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें तो पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क और मार्केटिंग स्ट्रैटजी के चलते मेकर्स ने इसे थोड़ा आगे खिसकाने का फैसला किया। इस बार अजय देवगन के अपोजिट मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। पहली फिल्म में जहां अजय के साथ सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी बनी थी, वहीं इस बार मृणाल और अजय की नई फ्रेश केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। फैंस इस नई जोड़ी को लेकर उत्साहित हैं, हालांकि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सोनाक्षी सिन्हा को मिस करने की भी बात कही है।
फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में दिवंगत अभिनेता मुकुल देव का भी अहम रोल है। यह उनकी आखिरी फिल्म मानी जा रही है। ट्रेलर रिलीज के दौरान मुकुल देव को देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए थे। फिल्म में उनका किरदार कहानी में खास मोड़ लाता है।
स्टारकास्ट में और कौन-कौन?
फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा कुब्रा सैत भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। साथ ही ‘सन ऑफ सरदार’ की पुरानी टीम के कुछ चेहरों की भी वापसी हो रही है, जिससे फिल्म में नॉस्टैल्जिया का तड़का लगने वाला है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ से फैंस को जबरदस्त उम्मीदें हैं। अजय देवगन का कॉमिक टाइमिंग, पंजाब की पृष्ठभूमि, फुल ऑन एक्शन और ड्रामा इस फिल्म को एक एंटरटेनमेंट पैकेज बना रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों को भी यूट्यूब पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।