सोनीपत के खरखौदा बाइपास पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पिता-पुत्र धर्मवीर और मोहित पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी; दोनों की मौके पर मौत हो गई, पुलिस ने जांच शुरू कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू की।
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार सुबह खरखौदा बाइपास पर दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने बाइक पर जा रहे पिता-पुत्र को गोलियों से भून दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। वारदात के दौरान हमलावरों की स्कॉर्पियो फ्लाईओवर से टकरा गई, और उन्होंने पास से गुजर रहे युवक की बाइक छीनकर फरार हो गए।
पुलिस ने घटना के बाद पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि पुरानी रंजिश इस वारदात की वजह हो सकती है।
स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
सोनीपत के गांव गोपालपुर निवासी मोहित अपने पिता धर्मवीर के साथ शुक्रवार सुबह खरखौदा की ओर जा रहे थे। जैसे ही दोनों खरखौदा बाइपास, थाना कला चौक के पास पहुंचे, स्कॉर्पियो सवार तीन-चार युवक अचानक उनके पास आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोलीबारी इतनी तेज थी कि मौके पर ही पिता-पुत्र घायल हो गए और उनकी तुरंत मौत हो गई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर भागने लगे, लेकिन भागते समय उनकी गाड़ी फ्लाईओवर से टकरा गई। इसके बाद तीन-चार बदमाश पास के युवक सुरेश की बाइक छीनकर फरार हो गए।
मृतक मोहित पर पहले भी हो चुका हमला
पुलिस जांच में सामने आया है कि मोहित पर करीब एक साल पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था, जिसमें वह घायल हुए थे लेकिन बच गए थे। पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश और आपसी विवाद इस बार फिर जानलेवा वारदात का कारण बने।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मोहित पर अपने ही गांव के युवक की हत्या का आरोप था। इसी विवाद को लेकर कई बार तनाव पैदा हो चुका था। धर्मवीर और मोहित दोनों किसी जरूरी काम से खरखौदा की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें निशाना बनाया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम
घटना की सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस, क्राइम यूनिट और एफएसएल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई कारतूस और अन्य साक्ष्य बरामद किए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत भेजा।
एसीपी खरखौदा राजदीप मोर ने बताया, “सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गोली लगने से पिता-पुत्र की मौत हुई। मामले की गहनता से जांच जारी है और सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।”












