पाकिस्तानी मीडिया के ट्रंप की पाकिस्तान यात्रा के दावे को व्हाइट हाउस ने गलत बताया। ट्रंप फिलहाल पाकिस्तान नहीं जाएंगे। सितंबर में उनका ब्रिटेन दौरा पहले से निर्धारित है।
Trump Pak Visit: पाकिस्तानी मीडिया में बीते कुछ दिनों से यह चर्चा जोर पकड़ रही थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सितंबर 2025 में पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं। हालांकि शुक्रवार को व्हाइट हाउस ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि ट्रंप फिलहाल पाकिस्तान यात्रा पर नहीं जाएंगे।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी इस विषय में जानकारी से इनकार किया है। इस स्पष्टीकरण के बाद पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर किरकिरी हुई है, क्योंकि उसके मीडिया में बिना पुष्टि के ऐसी रिपोर्ट्स चलाई जा रही थीं।
पाकिस्तानी मीडिया का भ्रम फैलाने वाला दावा
गुरुवार को पाकिस्तानी मीडिया ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सितंबर में इस्लामाबाद का दौरा करेंगे। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि पाकिस्तान यात्रा के बाद ट्रंप भारत भी आ सकते हैं। इस खबर को कई चैनलों और अखबारों ने प्रमुखता से चलाया।
हालांकि कुछ ही समय बाद व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया आने के बाद इन रिपोर्ट्स को हटा दिया गया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप की पाकिस्तान यात्रा की कोई योजना नहीं है और मीडिया में चल रही खबरें पूरी तरह गलत हैं।
पाकिस्तान का विदेश कार्यालय भी अंजान
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने इन मीडिया रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार को इस प्रकार की किसी भी यात्रा की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने मीडिया से अपील की कि आधिकारिक पुष्टि के बिना इस प्रकार की खबरें न चलाई जाएं।
ट्रंप का तय कार्यक्रम: ब्रिटेन यात्रा
व्हाइट हाउस के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 17 से 19 सितंबर 2025 के बीच ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौतों को मजबूत करने के उद्देश्य से बैठक करेंगे।
प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि इस यात्रा के दौरान ट्रंप स्कॉटलैंड के टरनबेरी और एबरडीन भी जाएंगे, जहां वे ब्रिटिश नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। उनके साथ प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी मौजूद रहेंगी।
अमेरिका-ब्रिटेन व्यापार समझौता
गौरतलब है कि अमेरिका और ब्रिटेन के बीच एक नया व्यापार समझौता 30 जून 2025 से लागू हुआ है। इस समझौते के तहत अमेरिका ने ब्रिटिश ऑटोमोबाइल और एयरोस्पेस उत्पादों पर लगने वाले निर्यात शुल्क में कटौती की है। इससे ब्रिटिश कंपनियों को अमेरिकी बाजार में प्रतिस्पर्धी दरों पर अपने उत्पाद बेचने में सुविधा होगी।