भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार सुबह 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
स्पोर्ट्स न्यूज़: सात बार की चैंपियन और मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। इस बार चयनकर्ताओं ने कई साहसिक फैसले लिए हैं। टीम में जहां पांच नई खिलाड़ियों को पहली बार वर्ल्ड कप में जगह मिली है, वहीं तीन अनुभवी खिलाड़ी चोट से उबरकर वापसी कर रही हैं।
यह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में इसी महीने के अंत से शुरू होगा। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।
तीन खिलाड़ियों की वापसी
टीम में तीन अहम खिलाड़ी चोट से उबरकर वापसी कर रही हैं:
- सोफी मोलिनयु्क्स – जनवरी में घुटने की चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहीं।
- डार्सी ब्राउन – क्वाड इंजुरी से उबरकर टीम में लौटी हैं।
- जॉर्जिया वारेहम – ग्रोइन इंजुरी के बाद दोबारा टीम में शामिल हुईं।
स्पिन अटैक होगा मजबूत
भारत और श्रीलंका की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्पिन अटैक को मजबूत किया है। टीम में सोफी मोलिनयु्क्स, जॉर्जिया वारेहम, एश्ले गार्डनर और एलाना किंग जैसी स्पिनर शामिल हैं। यह चौकड़ी एशियाई परिस्थितियों में विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
एलिसा हिली (कप्तान), ताहिला मैक्ग्रा (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर,किम गार्थ, ग्रैस हैरिस, एलाना किंग, फोबी लिचफील्ड, सोफी मोलिनयुक्स, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वारेहम. चार्ली नॉट और विकेटकीपर निकोल फाल्टम।