Columbus

ZIM vs NZ 1st Test: डेरिल मिचेल की शानदार पारी से न्यूज़ीलैंड की बढ़त, ज़िम्बाब्वे हार के करीब

ZIM vs NZ 1st Test: डेरिल मिचेल की शानदार पारी से न्यूज़ीलैंड की बढ़त, ज़िम्बाब्वे हार के करीब

बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने अनुशासित और सटीक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, जिससे न्यूजीलैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोका जा सका।

स्पोर्ट्स न्यूज़: बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे पर मजबूत पकड़ बना ली है। टेस्ट के दूसरे दिन तक कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 158 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की और जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में दो शुरुआती विकेट भी चटका लिए। अब जिम्बाब्वे को हार से बचने के लिए 127 रन और बनाने हैं, जबकि उसके पास केवल 8 विकेट शेष हैं।

न्यूजीलैंड की पहली पारी में मिचेल का जलवा

न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन की शुरुआत 92/0 के स्कोर से की थी और पहले विकेट के लिए विल यंग (41) और डेवोन कॉनवे (88) ने मजबूत साझेदारी की। हालांकि इसके बाद मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया। रचिन रवींद्र सिर्फ 2 रन पर पवेलियन लौटे जबकि हेनरी निकोलस ने 34 रन बनाए। टॉम ब्लंडेल और माइकल ब्रेसवेल क्रमशः 2 और 9 रन ही बना सके।

लेकिन डेरिल मिचेल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर पारी को संभाला। मिचेल ने 80 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली और टीम को 307 रन तक पहुंचाया। इस तरह न्यूजीलैंड को पहली पारी में 158 रन की ठोस बढ़त मिल गई। जिम्बाब्वे की ओर से तेंदई मुजरबानी ने सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए।

जिम्बाब्वे की दूसरी पारी की भी खराब शुरुआत

न्यूजीलैंड की पहली पारी समाप्त होने के बाद जिम्बाब्वे की दूसरी पारी की शुरुआत भी निराशाजनक रही। स्टंप्स तक जिम्बाब्वे ने दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ 31 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे और टीम अब भी न्यूजीलैंड से 127 रन पीछे है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने एक बार फिर आक्रामक रवैया अपनाते हुए मेज़बान टीम पर दबाव बनाए रखा।

पहले दिन कीवी तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी ने शानदार गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने 15.3 ओवर में 39 रन देकर 6 विकेट झटके और जिम्बाब्वे की पहली पारी को 149 रनों पर समेट दिया। उनके साथ टिम साउदी और बेन स्मिथ ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की। जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान क्रेग इरविन ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर तफदज्वा त्सिगा ने 30 रनों का योगदान दिया।

Leave a comment