देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शामिल गौतम अदाणी अब हेल्थकेयर सेक्टर में भी कदम रख रहे हैं। मुंबई में आयोजित एक मेडिकल इवेंट में उन्होंने शुक्रवार को 'Adani Healthcare Temples' की घोषणा की। इस योजना के तहत शुरुआत मुंबई और अहमदाबाद से की जाएगी, जहां हर एक अस्पताल में 1000 बेड की सुविधा होगी।
AI और मेयो क्लिनिक से साझेदारी
अदाणी समूह इस हेल्थ प्रोजेक्ट को पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित बनाएगा। इसके लिए अमेरिका की फेमस हेल्थ संस्था मेयो क्लिनिक के साथ साझेदारी की गई है। इस साझेदारी के ज़रिए आधुनिक तकनीक और वैश्विक विशेषज्ञता का लाभ भारतीय मरीजों को मिलने की उम्मीद है।
इलाज ही नहीं, रिसर्च और पढ़ाई का भी हब
ये अस्पताल सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं रहेंगे। गौतम अदाणी ने साफ किया कि हर हेल्थ टेंपल में मेडिकल रिसर्च, डॉक्टरी की पढ़ाई और स्किल ट्रेनिंग की सुविधा भी मौजूद रहेगी। यानी यह मॉडल हॉस्पिटल से आगे बढ़कर हेल्थ एजुकेशन और ट्रेनिंग का केंद्र बनेगा।
बड़ी तस्वीर: 60,000 करोड़ का निवेश
अदाणी परिवार पहले ही शिक्षा, हेल्थकेयर और स्किल डेवलपमेंट के लिए 60,000 करोड़ रुपये निवेश की घोषणा कर चुका है। अब इसी में से बड़ा हिस्सा 'Adani Healthcare Temples' प्रोजेक्ट में लगाया जा रहा है। ग्रुप का कहना है कि यह कोई आम बिजनेस मॉडल नहीं है, बल्कि एक सामाजिक मिशन है।
गौतम अदाणी बोले, "ये क्रांति है"
गौतम अदाणी ने अपने भाषण में कहा, "हम हेल्थकेयर में इसलिए आए क्योंकि इसमें जो गति थी, वह पर्याप्त नहीं थी। ये सिर्फ बदलाव नहीं, एक क्रांति है।" उन्होंने डॉक्टर्स और मेडिकल प्रोफेशनल्स से अपील की कि वे इस मिशन में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि यह हेल्थ सिस्टम आधुनिक तकनीक, मोबिलिटी और रिसर्च पर आधारित होगा।
मोबाइल ऑपरेशन थिएटर और स्मार्ट सर्जिकल सिस्टम
अदाणी ग्रुप के हेल्थ टेंपल में मोबाइल ऑपरेशन थिएटर की सुविधा होगी। साथ ही AI आधारित स्पाइन डायग्नोसिस, स्मार्ट सर्जिकल सिस्टम और अत्याधुनिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का भी निर्माण होगा। इसका उद्देश्य है कि इलाज न केवल सटीक हो, बल्कि दूरदराज के इलाकों तक भी आसानी से पहुंच सके।
देशभर में विस्तार की योजना
मुंबई और अहमदाबाद में अस्पताल शुरू होने के बाद, अदाणी समूह इन्हें देश के अन्य शहरों में भी फैलाने की योजना बना रहा है। ग्रुप का मानना है कि भारत के ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की भारी कमी है और यहीं उनकी असली जरूरत है।
हेल्थकेयर को बताया भारत की "रीढ़"
गौतम अदाणी ने स्वास्थ्य क्षेत्र को भारत की रीढ़ बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक सेक्टर नहीं, बल्कि पूरे देश के विकास की नींव है। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने नागरिकों को स्वस्थ और सशक्त बना पाए, तो भारत का भविष्य कहीं ज्यादा उज्ज्वल होगा।
समाज सेवा की ओर अदाणी समूह का रुख
अब तक बिजली, बंदरगाह, एयरपोर्ट, डिफेंस और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में जबरदस्त उपस्थिति रखने वाला अदाणी समूह अब शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास की दिशा में सक्रिय हो रहा है। कंपनी का कहना है कि आने वाले पांच वर्षों में वह कुल 100 अरब डॉलर का निवेश करेगा, जिसमें बड़ी हिस्सेदारी समाज सेवा आधारित क्षेत्रों में होगी।