Pune

अमित शाह का जयपुर दौरा: 'सहकार और रोजगार उत्सव' का करेंगे उद्घाटन, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

अमित शाह का जयपुर दौरा: 'सहकार और रोजगार उत्सव' का करेंगे उद्घाटन, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह इस वक्त केंद्रीय सहकारिता मंत्री भी हैं और उनके इसी दायित्व के तहत वे जयपुर में आयोजित होने वाले सहकार सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को 'सहकार और रोजगार उत्सव' नाम दिया गया है।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को जयपुर दौरे पर रहेंगे। वे यहां आयोजित हो रहे 'सहकार और रोजगार उत्सव' का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम राजस्थान के जयपुर जिले के दादिया गांव में होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सात महीने पहले बड़ी सभा को संबोधित कर चुके हैं। 

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह का यह दौरा राजस्थान में सहकारिता क्षेत्र को नई दिशा देने और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के मकसद से हो रहा है।

सहकार और रोजगार उत्सव: क्या है खास?

इस कार्यक्रम के जरिए सहकारिता क्षेत्र में रोजगार और विकास की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा होगी। अमित शाह बतौर सहकारिता मंत्री इस आयोजन में सहकारी समितियों, संस्थाओं और उनके प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इस उत्सव का मकसद है राजस्थान को सहकारिता मॉडल के जरिए आत्मनिर्भर बनाना और युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोलना। इसके अलावा राज्य में सहकारी संस्थाओं के सशक्तिकरण और किसानों, युवाओं को इससे जोड़ने की रणनीति पर चर्चा होगी।

अमित शाह का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल (17 जुलाई 2025)

  • 10:50 AM  : दिल्ली आवास से रवाना, पालम एयरपोर्ट पहुंचना
  • 11:15 AM  : बीएसएफ विमान से जयपुर के लिए उड़ान
  • 12:05 PM  : जयपुर एयरपोर्ट आगमन
  • 12:25 PM  : हेलीकॉप्टर से दादिया गांव के लिए रवाना
  • 12:25-02:25 PM : सहकार और रोजगार उत्सव में भागीदारी और संबोधन
  • 02:30 PM  : लंच कार्यक्रम (दादिया गांव में ही भोजन)
  • 03:50 PM : दादिया से जयपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
  • 04:20 PM : जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान

बारिश से बचाव के विशेष इंतजाम

मौसम को देखते हुए प्रशासन द्वारा वाटरप्रूफ डोम तैयार किया जा रहा है, ताकि बारिश से कार्यक्रम प्रभावित न हो। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी और सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव मंजू राजपाल स्वयं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चुके हैं।

यही दादिया गांव राजनीतिक रूप से अहम स्थल बन चुका है। 17 दिसंबर 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में बड़ी सभा की थी, जिसमें लाखों लोग जुटे थे। अब उसी ऐतिहासिक स्थल से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहकार और रोजगार के मुद्दे पर नया संदेश देने जा रहे हैं।

Leave a comment