डार्विन में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 53 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। दक्षिण अफ्रीका के युवा स्टार डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जमाते हुए नाबाद 125 रनों की पारी खेली।
स्पोर्ट्स न्यूज़: मंगलवार को डार्विन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रन से हराकर सीरीज में वापसी की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस की नाबाद 125 रनों की शानदार पारी के दम पर सात विकेट पर 218 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 165 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। अब सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 16 अगस्त को कार्निस में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका की पारी – ब्रेविस का करिश्मा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 57 रन के भीतर टीम के तीन विकेट गिर चुके थे — कप्तान एडेन मार्करम, रियान रिक्लेटन और लुहान ड्री प्रिटोरियस सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस कठिन परिस्थिति में ब्रेविस ने मोर्चा संभाला और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 126 रनों की शानदार साझेदारी की।
स्टब्स ने 31 रन का योगदान दिया, इसके बाद ब्रेविस ने अकेले ही मोर्चा संभालते हुए आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने चौकों और छक्कों की झड़ी लगाते हुए मात्र 52 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहे। ब्रेविस ने कुल 125 रन बनाए, जिसमें कई आकर्षक शॉट शामिल थे। उनकी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट पर 218 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और बेन ड्वारशुइस ने 2-2 विकेट झटके, जबकि जोश हेजलवुड और एडम जांपा को 1-1 सफलता मिली।
एलीट लिस्ट में शामिल हुए ब्रेविस
ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे कम गेंदों में केवल डेविड मिलर ने ही शतक लगाया है. मिलर ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में यह कारनामा किया था। ब्रेविस अब क्विंटन डिकॉक, फाफ डुप्लेसिस और मिलर जैसे दिग्गजों की एलीट सूची में शामिल हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पारी – लड़खड़ाती शुरुआत
219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में एडेन मार्करम ने ट्रेविस हेड (5) को पवेलियन भेजा। इसके बाद क्वेन मफाका ने कैमरन ग्रीन (9) को आउट किया। कप्तान मिचेल मार्श ने 13 गेंदों में 22 रन बनाकर कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल सके।
मध्यक्रम में टिम डेविड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 24 गेंदों में 50 रन (4 चौके, 4 छक्के) जड़े। हालांकि, अन्य बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सके. ग्लेन मैक्सवेल (16), मिचेल ओन (8), एलेक्स कैरी (26), बेन ड्वारशुइस (12), सीन अबॉट (1), एडम जांपा (0) और जोश हेजलवुड (नाबाद) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम 19वें ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हो गई।
दक्षिण अफ्रीका के लिए क्वेन मफाका और कॉर्बिन बॉश ने 3-3 विकेट लिए, जबकि कगिसो रबाडा, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी और पीटर कोट्ज़े को 1-1 सफलता मिली। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 16 अगस्त को कार्निस में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमों के बीच खिताबी टक्कर देखने को मिलेगी।