ED ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी 11.14 करोड़ रुपए की संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कर ली हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: क्रिकेट जगत में एक बार फिर से अवैध सट्टेबाजी विवाद उभर कर सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व क्रिकेटरों सुरेश रैना और शिखर धवन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। यह कदम मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत उठाया गया है और इसे 1xBet ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से जुड़े मामलों में किया गया है।
ED की कार्रवाई और संपत्ति जब्ती
जांच में ED को पता चला कि रैना और धवन ने विदेशी कंपनियों के साथ अनुबंध कर 1xBet नामक सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म का प्रचार किया और इसके जरिए अवैध संपत्ति अर्जित की। सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई में धवन की 4.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड को अस्थायी रूप से जब्त किया गया है।
ED का दावा है कि दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने "जानबूझकर" विदेशी संस्थाओं के साथ समझौते किए और 1xBet के प्रचार में सहयोग किया। जांच एजेंसी का कहना है कि यह कदम अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ एक कड़ा संदेश है।
`
1xBet क्या है?
1xBet एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जिसका मुख्यालय कराकाओ में पंजीकृत है। पोर्टल के अनुसार, यह सट्टेबाजी उद्योग में 18 वर्षों का अनुभव रखने वाला एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त प्लेटफॉर्म है। ED ने इस कंपनी के अवैध संचालन और भारत में प्रचार से जुड़े मामलों की जांच शुरू की थी। जांच में यह भी सामने आया कि 1xBet ने भारतीय खिलाड़ियों और सेलेब्रिटी के माध्यम से अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश की। इस मामले में केवल रैना और धवन ही नहीं, बल्कि अन्य सेलेब्रिटी और पूर्व क्रिकेटर भी जांच के दायरे में हैं।
ED ने इस मामले में युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा से भी पूछताछ की है। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से भी सट्टेबाजी प्रोजेक्ट में उनके सहयोग के संबंध में सवाल किए गए हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि ये सभी हस्तियां अपने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से 1xBet के प्रचार में शामिल थीं। ED ने बताया कि यह कदम सट्टेबाजी और अवैध आर्थिक लेनदेन को रोकने के लिए उठाया गया है।
ED ने बयान जारी करते हुए कहा, सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग भारत में गैरकानूनी हैं। किसी भी व्यक्ति, चाहे वह पूर्व क्रिकेटर या कोई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति हो, अगर इसमें लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।












